लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर राजनैतिक पार्टियों में हमेशा विवाद चलता रहता है। जहां एक तरफ लेफ्ट पार्टियां लव जिहाद को सिरे से खारिज कर देती हैं वहीं भाजपा और अन्य हिंदू संगठन इसे बहुत बड़ा मुद्दा मानते है। हाल के कुछ वर्षों में जिस तरीके की घटनाएं सामने आई हैं, उसे देखकर लगता है कि लव जिहाद सच में एक सोची-समझी साजिश है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (gwalior) के डबरा (Dabra) से लव जिहाद (Love jihad) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। डबरा थाना क्षेत्र के रहने वाले इमरान खान नामक व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर पहले एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद कई लोगों द्वारा उसका बलात्कार करवाया।
इस घटना के सामने आते ही शासन-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपियों को हिरासत में ले उनका घर तुड़वा दिया।
क्या है मामला?
ग्वालियर के गोल पहाड़िया की रहने वाली एक हिंदू महिला ने इमरान (Imran) व उसके परिवार पर लव जिहाद (Love Jihad) व बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती ने लिखित आवेदन के माध्यम से डबरा थाना पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत रखी है। पीड़िता ने बताया कि इमरान (Imran) नामक व्यक्ति राजू जाटव (Raju Jatav) बनकर उससे पहली बार 12 जनवरी 2021 जंगीपुरा (Jangipura) डबरा मदरसे के पास मिला था। इस दौरान व्यक्ति ने पीड़िता को अपना नाम राजू जाटव बताया था। पीड़िता ने बताया कि पहली मुलाकात के बाद उसकी व इमरान उर्फ राजू की दोस्ती हो गई।
15 जून 2021 को आरोपी इमरान खान उसे गाड़ी से ग्वालियर से डबरा ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ रेप किया। इमरान द्वारा रेप किए जाने के बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब इमरान को उसकी मां सुग्गा बेगम ने जबरदस्ती पीड़िता का गर्भपात कराया। सुग्गा बेगम का कहना था कि अगर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने की बात लोगों को पता लग गई तो सवाल उठने लगेंगे।
इसके बाद 18 सितंबर 2021 को ग्वालियर के एक होटल में शादी का समारोह रखा गया। यह शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। शादी होने तक भी पीड़िता को इमरान की सच्चाई नहीं पता थी। शादी के कुछ समय बाद जब पीड़िता को राजू जाटव की असलियत का पता लगा तब उसके पांव तले जमीन खिसक गई। शादी के बाद इमरान खान ने पीड़िता को धर्म-परिवर्तन करने के लिए कहा लेकिन पीड़िता ने ऐसा करने पर मना कर दिया।
धर्म परिवर्तन कराने से मना करने पर इमरान खान व उसके परिवार ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया व उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। सबसे पहले पास के ही एक मौलाना ओसामा खान ने पीड़िता का बलात्कार किया और उसके बाद इमरान के दो भाई अमान और पुन्नी आय दिन उसके के साथ दुष्कर्म करने लगे। इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी इमरान की मां सुग्गा बेगम को पैसे देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने लगे। ऐसा 7 महीनों तक चलता रहा।
इसरान के चंगुल से भागकर पीड़िता अपने घर पहुँची।
एक दिन 20 अप्रैल को पीड़िता ने कमरे की कुंडी खुली पाई। मौका देख पीड़िता वहां से भागकर अपने मायके पहुंच गई। जब पीड़िता ने अपने परिजनों को आप-बीती बताई तो सब हक्का-बक्का रह गए। पीड़िता के परिजन तुरंत उसे पड़ाव स्थित महिला थाने ले गए। क्योंकि मामला डबरा थाना क्षेत्र का था इसलिए पड़ाव थाना ने मामले को तुरंत डबरा थाना रेफर कर दिया।
डबरा पुलिस कर रही है कार्रवाई।
महिला द्वारा की गई शिकायत के अनुसार पुलिस ने पांच नामजद और 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले कि तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी इमरान व उसके एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल 5 आरोपी फरार है और पुलिस अभी उन्हें ढूंढ रही है।
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। नाम बदलकर न केवल पति ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया बल्कि शादी के बाद महिला के दो देवर एक मौलाना सहित दो अन्य पर भी दुष्कर्म का आरोप है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने इमरान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका घर ध्वस्त कर दिया है। पहले यह कर्रवाई बुलडोजर से की जाने वाली थी लेकिन पतली गलियों में घर होने के कारण बुलडोजर ना घुस सका जिसके बाद हथौडो़ से इमरान का घर तोड़ा गया।