You are here
Home > India >

Bareilly, UP: लव जिहाद; नाबालिग हिंदू लड़की का बलात्कार कर ब्लैकमेल कर रहा था कासिम, राहुल नाम बताकर की थी दोस्ती।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से लव जिहाद (Love Jihad) का एक मामला सामने आया है। बरेली (Bareilly) के रहने वाले एक मुस्लिम युवक कासिम (Kasim) ने खुद को राहुल (Rahul) बताकर हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था।

क्या है मामला?

कासिम (Kasim) ने राहुल नाम (Rahul- Hindu Name) से अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई थी। अपनी पहचान छिपाकर कासिम ने पहले कक्षा 12 में पढ़ने वाली एक नाबालिग हिंदू लड़की से दोस्ती की। इसके बाद कासिम ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। कासिम पीड़िता के घर से कुछ ही दूरी पर रहता था।

कुछ समय बाद नाबालिग पीड़िता को राहुल की असलियत का पता लग गया। जब लड़की को पता लगा कि राहुल असलियत में कासिम है तो वह उससे दूरी बनाने लगी। जिसके बाद कासिम ने उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो का प्रयोग कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। एक रिपोर्ट के अनुसार कासिम ने लड़की को धमकाते हुए यह भी कहा था कि अब वो (पीड़िता) उसकी है और उसे इस्लाम क़बूल करना होगा।

कैसे पकड़ा गया कासिम?

जब नाबालिग पीड़िता ने कासिम की बात नहीं मानी तो कासिम ने उसे किडनैप करने का प्लान बना लिया। अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कासिम ने पीड़िता को उसके घर के बाहर से उठाना चाहा। जैसे ही कासिम और उसके दोस्त पीड़िता को अगवा करने उसके पास पहुँचे, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया।

नाबालिग की चीख-पुकार सुन परिवार व आस-पास के लोग इक्ट्ठा हो गए और उन्होंने कासिम को पकड़ कर उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया।

विधिक कार्रवाई कर रही है पुलिस।

बरादरी थाना पुलिस ने कासिम के खिलाफ पाॅक्सो, धर्म परिवर्तन और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी कासिम की मोबाइल भी जब्त कर ली है जिसमें इम बात की पुष्टि हुई है कि कासिम नाबालिग पीड़िता से पहचान छुपाकर मिला था। पुलिस का कहना है कि दोनों एक दूसरे को पिछले दो साल से जानते थे।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top