You are here
Home > India >

Unnao, UP: अस्पताल की दीवार से लटकता मिला नर्स का शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने चांद आलम, नूर आलम और अनिल को शक के आधार पर हिरासत में लिया।

Crime Scene

Unnao Nurse Gangrape and Murder: उन्नाव के बांगरमऊ में दुल्लापुरवा गांव के पास न्यू जीवन अस्पताल (New Jeevan Hospital) में एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की दीवार से लटकता हुआ मिला है। इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है मामला?

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुरवा गांव में पांच दिन पहले ही एक नया अस्पताल शुरू हुआ था। इस अस्पताल में शुक्रवार को एक 19 साल की लड़की नौकरी करने आई थी, उसको पहले ही दिन, शुक्रवार को नाइट डयूटी पर लगा दिया गया था।

अगले दिन, शनिवार को युवती का शव अस्पताल के पिछले हिस्से में दीवार से निकल रहे लोहे के सरिए से लटकता मिला। इस घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें लड़की का शव 12 फीट ऊंची दीवार में लगे सरिए से लटकता हुआ मिला। मृत लड़की के हाथ में एक रूमाल थी व उसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था।

घर वालों ने अस्पताल में काम करने वालों पर लगाया आरोप।

मृत युवती के घरवालों ने अस्पताल में काम करने वाले नूर आलम, चांद आलम, अनिल व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर बाद में उसे फंदे से लटका दिया गया है।

आपको बता दें कि परिवार में कुल 8 बहने थी जिसमें पीड़िता चौथे नंबर पर थी। इससे पहले वह डेढ़ साल से सफीपुर के एक अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों को हिरासत में लिया।

लटकते हुए शव को उतारने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने नूर आलम, चांद आलम, अनिल व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है।

Support Parakram News
आपकी छोटी सी मदद हमें बहुत मजबूत कर सकती है।
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top