Kannauj Jail Suicide: अभिनव प्रताप सिंह ने जिला जेल में की आत्महत्या, ST-SC एक्ट के तहत जेल में था अभिनव। पिता ने लगाया आरोप, कहा- आपसी रंजिश के कारण बेटे को झूठा फंसाया गया। India by Parakram News - May 2, 2022May 2, 2022 कन्नौज ज़िला जेल में तथाकथित दुष्कर्म के प्रयास, अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में बंद अभिनव प्रताप सिंह (Abhinav Pratap Singh) ने जेल में ही आत्महत्या (suicide) कर ली है। क्या है मामला? शिनाख्त इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भोरामऊ निवासी अभिनव प्रताप सिंह बैस (Abhinav Pratap Singh Bais) उर्फ प्रखर के ऊपर दुष्कर्म का प्रयास तथा आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने का आरोप लगा था। यह आरोप गांव की ही एक दलित महिला ने लगाया था। वह 24 मार्च को कन्नौज ज़िला जेल आया था। अभिनव (Abhinav) के खिलाफ महिला ने एसटी-एससी एक्ट (ST-SC act) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। जेल में आत्महत्या। रविवार शाम करीब 7 बजे जिला कारागार अनौगी के बंदी रक्षक, सत्यपाल सिंह सिसौदिया ने बैरक की पीछे की दीवार पर अभिनव को फंदे से लटका देखा। अभिनव ने बैरक के पीछे मौजूद पानी की पाइप का इस्तेमाल कर गमछे की मदद से फांसी लगाई थी। फंदे पर लटके अभिनव को बंदी रक्षक सत्यपाल ने नीचे उतारा कर जेल के चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिया ने लगाया आरोप। अभिनव प्रताप सिंह के पिता शिवप्रताप सिंह बैस ने अपने बेटे के बेगुनाह होने की बात की है। पिता का कहना है कि गांव में आपसी रंजिश के कारण अभिनव (Abhinav) के खिलाफ एक युवती ने एसटी-एससी एक्ट (ST-SC act) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आपको बता दें कि अभिनव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अभिनव इंटर में पढ़ रहा था। 24 मार्च को जब अभिनव को जेल हुई, उस दिन उसका पहला पेपर था। पिता ने आला अधिकारियों के सामने पेपर देने की अनुमति प्राप्त करने के लिए गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश। अभिनव की आत्महत्या से कन्नौज ज़िला जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, इस दौरान मौके पर डीएम व एसपी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी। आपकी छोटी सी मदद हमें काफी मजबूत कर सकती है, कृपया सहयोग करें।