Berhampore, Murshidabad: बीच सड़क पर छात्रा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या, प्रेम विवाद से जुड़ा है मामला। India by Parakram News - May 3, 2022May 3, 2022 College girl stabbed to death in Berhampore, Murshidabad: बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को बीच सड़क पर एक युवक ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच प्रेम संबंध था। क्या है मामला? बहरामपुर गर्लस कॉलेज के तृतीय वर्ष की छात्रा सुतापा चौधरी (Sutapa Chowdhury) को सुशांत चौधरी (Sushant Chowdhury) नाम के एक युवक ने चाकुओं से गोदकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और किसी विवाद के कारण सुशांत ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को सुशांत ने बीच सड़क पर अंजाम दिया था।जब आस-पास के लोग बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़ने लगे तो सुशांत चौधरी (Sushant Chowdhury) ने बंदूक निकाल ली, जिसके डर से लोग पीछे हो गए। सुशांत के घटनास्थल से जाने के बाद स्थानीय लोगों सुतापा को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने घटना वाले दिन ही देर रात करीब 10:00 बजे सुशांत चौधरी (Sushant Chowdhury) को शमशेर गंज से गिरफ्तार कर लिया था। वह पुकुरिया थाना क्षेत्र के पीरगंज का रहने वाला है। सुशांत के पास से पुलिस को एक टाॅय गन मिली है। पुलिस अधीक्षक के सबरी राजकुमार ने सोमवार रात मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवती मालदा की रहने वाली है और वह बहरामपुर के गोरा बाजार में किराए पर रहती थी। सोमवार शाम को हुई गस घटना के बाद जंगीपुर थाना और मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी थी। जिसके बाद सुशांत चौधरी (Sushant Chowdhury) नाम के युवक को रात 10 बजे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना को लव जिहाद (Love Jihad) से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले को कुछ लोग लव जिहाद (Love Jihad) का रंग दे रहे हैं। हालांकि इस बात पर अभी कुछ कहना मुश्किल होगा कयोंकि रिपोर्ट्स में दोनों के पंथ का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा युवक (Sushant Chowdhury) और युवती (Sutapa Chowdhury) दोनों का उपनाम भी समान है। आपका छोटा सा सहयोग हमें काफी मजबूत बना सकता है।