You are here
Home > India >

Lalitpur, UP: नाबालिग से 4 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, थाने में शिकायत करने पहुँची पीड़िता के साथ थाना इंचार्ज ने भी किया दुष्कर्म।

File Photo

Minor girl allegedly gang raped by 4 men and an SHO in Lalitpur, UP: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से सामूहिक दुष्कर्म की एक घटना सामने आई है। 22 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के साथ 4 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। जब लड़की इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पाली (Pali) पुलिस थाने पहुँची तब थाना इंचार्ज (SHO) ने भी कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म (rape) किया।

इस घटना की जानकारी तब मिली जब चाइल्ड लाइन (Child Line) नाम के एक एनजीओ (NGO) ने इसका संज्ञान लिया। नाबालिग पीड़िता को एनजीओ ने ही लाया था, जिसके बाद इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

ललितपुर के SP निखिल पाठक ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि, ‘कल एक लड़की अपनी मां के साथ पुलिस थाने आई थी। उन्होंने एक तहरीर दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि 22 अप्रैल को 4 लड़के उन्हें (नाबालिग लड़की) अपने साथ ले गए थे, और वहां उन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। जब लड़की को पाली थाने लाया गया तो उनका (लड़की का) ये कहना था कि पाली थाना अध्यक्ष ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।’

इसके बाद SP निखिल पाठक ने बताया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने FIR पंजीकृत कर ली है। कुल 6 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पीड़िता व उसकी माँ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पाली थाना पुलिस ने 363, 376, 376B, 120B IPC 3/4 POCSO एक्ट, 3(2)5 SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि थाना अध्यक्ष समेत 5 लोग अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर लिया है व धर-पकड़ जारी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top