Ex Muslim Aksar Ali beaten by mob comprising fellow Muslims: केरल के मलप्पुरम में रहने वाले 24 वर्षीय पूर्व-मुसलमान अक्सर अली ने अपने ही समुदाय के कुछ लोगों पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
पिछले रविवार (मई 1, 2022) को अक्सर अली इस्लामिक अध्ययन के छात्र के रूप में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए एक कार्यक्रम में गए थे। इस कार्यक्रम को एसेंस ग्लोबल (Essence Global) द्वारा आयोजित किया गया था।
अक्सर अली ने मलप्पुरम की एक प्रमुख इस्लामिक अकादमी से 12 साल का एक कोर्स किया था। यही कारण था कि एसेंस ग्लोबल (Essence Global) ने उन्हें अपने कार्यक्रम में भाषण देने के लिए बुलाया था।
बीच रास्ते से पूर्व-मुसलमान अक्सर अली (Ex Muslim Aksar Ali) को अगवा करने की कोशिश।
अक्सर अली जब कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए जा रहे थे, तब बीच रास्ते से उन्हें कुछ लोगों ने अगवा करने की कोशिश की थी ताकि वो कार्यक्रम में भाषण ना दे सकें।
अक्सर अली ने बताया कि कोल्लम बीच पर ले जाकर कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की, मोबाइल तोड़ी व उनके कपड़े भी फाड़ दिये। अक्सर अली का कहना था कि वो लोग उन्हें अगवा करना चाहते थे लेकिन आस-पास के लोग व पुलिस ने उन्हें बचा लिया।
परिवार को भी नहीं पसंद आया अक्सर अली का इस्लाम छोड़ना।
अक्सर अली ने कुछ समय पहले ही इस्लाम छोड़ा था, उन्होंने बताया कि इस्लामिक अध्ययन के दौरान उनके साथ यौन उत्पीड़न की भी घटना हुई थी। संभवतः धर्म परिवर्तन कराने के कुछ कारणों में से एक यह भी होगा। इसके अलावा अक्सर अली का कहना था कि उनका इस्लाम छोड़ना उनके परिवार को भी बिलकुल रास नहीं आया था और इसीलिए वह परिवार से दूर अपने तौर-तरीके से रह रहे हैं।