You are here
Home > India >

Saroonagar, Hyderabad: मुस्लिम लड़की से शादी करने पर हिंदू युवक की हत्या, लड़की के भाई ने बीच सड़क पर हिंदू युवक को चाकू मारा।

A Hindu man, Nagaraju was brutally murdered for marrying a Muslim girl, Ashrin Sulthana

A Hindu man, Nagaraju was brutally murdered for marrying a Muslim girl, Ashrin Sulthana: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शरूनगर से घृणा-हत्या का एक मामला सामने आया है। मुस्लिम लड़की से शादी करने पर लड़की के भाई ने बीच सड़क पर हिंदू लड़के की हत्या कर दी।

क्या है मामला?

मुस्लिम युवती सैयद अशरीन सुल्ताना (Syed Ashrin Sultana) और हिंदू युवक बी नागराजु (B. Nagaraju) तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के घनापुर गांव में रहते थे। दोनों का घर कुछ ही दूरी पर होने के कारण उनका मिलना-जुलना लगा रहता था। एक वक्त आया जब दोनों एक-दूसरे से प्रेम कर बैठें।

जब अशरीन सुल्ताना (Ashrin Sultana) और बी नागराजु (B. Nagaraju) ने ये बात अपने घर वालों को बताई तो दोनों पक्षों को इस रिश्ते से आपत्ति थी। पंथ अलग होने के कारण घर के बड़ो ने इस रिश्ते को सिरे से नकार दिया।

घर वालों से साथ ना मिलने पर अंततः अशरीन और नागराजु ने भाग कर शादी करने का फैसला कर लिया। 31 जनवरी 2022 को दोनों ने लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) स्थित आर्य समाज मंदिर (Arya Samaj Mandir) में शादी कर ली। इसके बाद दोनों शरूनगर (Saroonagar) में ही एक किराए के कमरे में रहने लगें।

कब और कैसे हुई मौत?

4 मई, बुधवार की रात अशरीन सुल्ताना (Ashrin Sultana) और बी नागराजु (B. Nagaraju) मोटरसाइकिल से शरूनगर (Saroonagar) की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों शरूरनगर में मंडल राजस्व कार्यालय (Mandal Revenue Office) के पास पहुंचे, तभी अशरीन के भाई ने उन्हें रोक लिया और पलक झपकते ही उसने लोहे की रॉड से नागराजू पर हमला शुरू कर दिया।

लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटने के बाद जब नागराजु घायल होकर गिर गया तब हमलावर ने उसको चाकू मार दिया। ये सारी घटना बीच सड़क पर सार्वजनिक रूप से हुई। आस-पास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही नागराजु की मौत हो चुकी थी। इस घटना में अशरीन को भी कुछ चोटें आई हैं।

पुलिस का बयान।

नगर के ACP पी श्रीधर रेड्डी ने बताया कि बीती रात करीब 8.40 पर शरूरनगर इलाके में एक लड़के की हत्या कर दी गई. जिस लड़के की हत्या की गई है, उसने दूसरे धर्म की लड़की के साथ विवाह किया था। लड़की के भाई को यह पसंद नहीं था कि उसकी बहन दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करे। इसलिए उसने लड़के को रॉड से पीटा और चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद ACP श्रीधर ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को पकड़ा जा चुका है।

आपको बता दें कि लड़के के परिवार ने इस घटना में और लोगों के सम्मिलित होने का आरोप लगाया है। पुलिस इस आरोप को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top