You are here
Home > Politics >

अयोध्या दौरे को लेकर अपनी ही पार्टी के लोगों को MNS प्रमुख राज ठोकरे की चेतावनी। जानें राज ने क्या कहा?

Raj Thackeray Ayodhya visit

Raj Thackeray message to party workers over Ayodhya visit: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे जल्द ही अयोध्या दौरे के लिए जाने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर मीडिया में आए दिन तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इससे परेशान होकर मनसे (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश लिखा है।

राज ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से संदेश जारी करते हुए लिखा कि उनके अयोध्या दौरे के बारे में पार्टी का कोई भी सदस्य मीडिया से बात न करे। उनका कहना है कि जिन लोगों को मीडिया से बात करने के लिए नियुक्त किया गया है, सिर्फ वही लोग उनके अयोध्या दौरे व अन्य किसी विषयों पर मीडिया से बात कर सकते हैं।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पुरा संदेश। (Translated from Marathi)

मेरे अयोध्या दौरे के बारे में पार्टी से कोई भी मीडिया से बात न करे। पार्टी ने प्रवक्ता नियुक्त किए हैं। वे इसके बारे में बात करेंगे। इसके बारे में किसी और को बात नहीं करनी चाहिए।

साथ ही पदाधिकारियों या किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी विषय पर मीडिया से बात नहीं करनी चाहिए। जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें भी जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और भाषा के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

जो लिखा गया है उस बात को पार्टी में सभी लोग गंभीरता से लें।

जय महाराष्ट्र!

Support Parakram News
Support Parakram News

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top