Jawahar Navodaya Vidyalaya, Auraiya: लड़कियों द्वारा डामर व रसगुल्ला जैसे नामों से पुकारे जाने पर नाराज़ हुए छात्र, प्रधानाचार्य को लिखा पत्र; वायरल। India by Parakram News - May 10, 2022May 10, 2022 उत्तर प्रदेश के औरैया से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सब का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। इस विषय पर लोग अलग-अलग तरह की राय रख रहे हैं। कुछ लोगों बच्चों द्वारा की गई नादानी की निंदा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए ये हास्य का मुद्दा बन गया है। क्या है मामला? औरैया (Auraiya) के तैय्यापुर (Taiyyapur) स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawhar Navodaya Vidyalaya) के कक्षा 7(अ) के लड़कों द्वारा लिखा पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पत्र का विषय है, ‘कक्षा सात(अ) की लड़कियों को लड़कों से माॅफी मांगने हेतु। ‘ लड़कों ने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के विरूद्ध अपना गुस्सा व्यक्त किया है। उनका कहना है कि लड़कियां उन्हें डामर, रसगुल्ला, लल्ला, आदि जैसे शब्दों का प्रयोग करके चिढ़ाती हैं। इसके अलावा लड़कों ने लड़कियों पर कक्षा में जोर-जोर से गाने और डायलॉग बाजी करने का भी आरोप लगाया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक डायलाॅग काफी लोकप्रिय है- ओम् फोम् धर्राटे काट रही है। कक्षा 7(अ) के लड़कों ने पत्र में लड़कियों द्वारा इस डायलाॅग का प्रयोग किये जाने का भी ज़िक्र किया है। वायरल पत्र Viral letter of Jawahar Navodaya Vidyala, Auraiya Support Parakram News