Bakra Mandi, Borunda, Jodhpur: समुदाय विशेष की भीड़ ने हिंदू शरणार्थी की दुकान व घर में की तोड़फोड़, मारपीट भी की। India by Parakram News - May 26, 2022May 26, 2022 Hindu Refugee Bhoora attacked near Bakra Mandi, Borunda: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में समुदाय विशेष की भीड़ ने भूरा (Bhoora) नाम के हिंदू शरणार्थी (Hindu Refugee) के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। भीड़ ने भूरा की दुकान व उसके घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की जिसमें वह घायल हो गया। क्या है मामला? पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भूरा कुछ वर्षों पहले ही अपने परिवार के साथ भारत रहने आया था। अपना जीवन व्यापन करने के लिए भूरा ने बोरुंदा (Borunda) थाना क्षेत्र में एक किराना की दुकान खोल रखी थी। 26 मई, दिन के समय भूरा मंडी से सामान लेकर अपनी दुकान की ओर जा रहा था। किराने का सारा सामान भूरा ने एक वाहन मैं रखा हुआ था। इस वाहन में भूरा के साथ उसकी एक रिश्तेदार भी थी जो बीमार थी। हिंदू शरणार्थी भूरा (Hindu Refugee Bhoora) जब अपनी दुकान की ओर पहुंच ही रहा था कि अचानक से एक छोटी ट्रक ने भूरा की वैन को टक्कर मार दिया। टक्कर मारने वाले वाहन में बकरियां भरी हुई थी। जैसे ही भूरा अपने वाहन से उतर कर टक्कर मारने वाले व्यक्ति से बात करने पहुंचा, उतने में ही अचानक से बकरा मंडी में मौजूद समुदाय विशेष की भीड़ ने भूरा पर हमला बोल दिया। भीड़ ने भूरा की दुकान व घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में भूरा व उसके साथ बैठी महिला को भी चोट आई है। फिलहाल बोरुंदा पुलिस (Borunda Police) मौके पर पहुंच कर मामले का संज्ञान ले रही है। Support Parakram News