You are here
Home > India >

Kalburgi, Karnataka:‌ हिंदू युवक को मुस्लिम गर्लफ्रेंड के परिजनों ने जान से मारा।

Vijaya Kamble of Kalburgi Karnataka killed over interfaith love

Vijaya Kamble of Kalburgi, Karnataka killed by family of his Muslim Girlfriend: पिछले कुछ महीनों से लागातार अंतर-धार्मिक प्रेम (interfaith love) के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें अंत में हिंदू युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अभी हाल ही में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के हिंदू युवक बी नागराजु (B. Nagaraju) को मुस्लिम पत्नी के भाई ने बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया था। यह मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी (Kalburgi) जिले से सोमवार को एक और ऐसी घटना सामने आ गई।

क्या है मामला?

कलबुर्गी (Kalburgi) जिले में सोमवार रात एक 25 वर्षीय दलित हिंदू युवक विजया कांबले (Vijaya Kamble) की अंतर-धार्मिक प्रेम (interfaith love) के कारण चाकु व लोहे की राड से मार कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला व्यक्ति विजया की गर्लफ्रेंड का भाई है।

विजया कांबले (Vijaya Kamble) कलबुर्गी (Kalburgi) जिले के वाडी (Wadi) कस्बे के भीमा नगर लेआउट का रहने वाला था। वह शहाबुद्दीन की बड़ी बहन के साथ रिलेशनशिप में था। यह बात शहाबुद्दीन को पसंद नहीं थी और एक बार उसने विजया को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

शहाबुद्दीन ने कैसे और कहां की विजया की हत्या।

शहाबुद्दीन और नवाज़ ने सोमवार रात करीब 8:30 बजे वाडी रेलवे स्टेशन के एक पुल के पास इस घटना को अंजाम दिया था। विजया अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी शहाबुद्दीन और नवाज़ उसे रास्ते में मिल गए।

तीनों के बीच बहस शुरू हो गई और धीरे-धीरे इस बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया। इस दौरान शहाबुद्दीन और नवाज़ ने धारदार चाकू और लोहे की राॅड से विजया पर हमला बोल दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार।

कर्नाटक पुलिस ने दोनों आरोपी, शहाबुद्दीन और नवाज़ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना था कि विजया के शरीर पर काफी गहरे घाव थे और संभवतः उसकी मौत मौके पर ही हो गई होगी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कलबुर्गी जिले की सुरक्षा कड़ी कर दी है।

विजया की मां का बयान।

मीडिया से बात करते हुए विजया कांबले की मां ने बताया कि कुछ 6-7 महीने पहले शहाबुद्दीन घर पर धमकी देने आया था और आखिरकार उसने मेरे बेटे को मार डाला।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top