You are here
Home > India >

Love Jihad: सैफ अंसारी व उसके परिवार वालों ने 8 महीने तक हिंदू लड़की को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, चाकू के बल पर धर्म परिवर्तन किया व गौमांस भी खिलाया।

Love Jihad Illustration

नई दिल्ली (New Delhi) से लव जिहाद (LoveJihad) की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बारे में सुनकर आप कांप उठेंगे। 8 महीने तक हिंदू लड़की (Hindu Girl) को बंधक बनाकर सैफ अंसारी (Saif Ansari), उसका पिता,‌ अन्य परिवार के सदस्य और उनके दोस्तों ने हिंदू लड़की के साथ बलात्कार (rape) किया।

क्या है मामला?

गुरुग्राम (Gurgaon) के इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन (Iffco Chowk metro Station) के बाहर 26 वर्षीय हिंदू पीड़िता की मुलाकात सैफ अंसारी (Saif Ansari) से हुई थी। पीड़िता अपने काम के सिलसिले में रोज़ दिल्ली से गुरुग्राम जिया करती थी।

आरोपी सैफ अंसारी बस स्टैंड पर काम करता था और वह हिंदू लड़की पर नजर बनाए हुए था‌। एक दिन मौका देखकर सैफ अंसारी हिंदू लड़की से बात करने पहुंच गया।

अपने दोस्त के लिए नौकरी मांगने के बहाने से सैफ ने हिंदू युवती से बात शुरू कर दी। सैफ ने पीड़िता से कहा था कि कोरोना के दौरान उसके दोस्त की नौकरी चली गई थी और अगर उसके आफिस में कोई काम हो तो वह उसके दोस्त को रख ले।

हिंदू पीड़िता ने सैफ के दोस्त की मदद करने का आश्वासन देते हुए सैफ को अपना नंबर दे दिया जिसके बाद उन लोगों की बात शुरू हो गई।

नशीली बिरयानी खिलाकर बनाई‌ अश्लील वीडियो।

दोनों की बात शुरू होने के कुछ दिन बाद सैफ अंसारी ने हिंदू लड़की को बताया कि वह उससे प्यार करता है, और निकाह करना चाहता है। इस बात को हिंदू पीड़िता ने सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि वह हिंदू है और दूसरे पंथ में शादी नहीं कर सकती‌‌।

इसके बाद भी सैफ अंसारी ने हिंदू लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा। पिछले वर्ष सितंबर में सैफ ने हिंदू पीड़िता को झांसा देकर नई दिल्ली स्टेशन बुला लिया। सैफ ने पीड़िता से कहा था कि वह हमेशा के लिए अपने घर (रोहतास, बिहार) जा रहा है और आखिरी बार मिलना चाहता है।

हिंदू पीड़िता (Hindu Victim Girl) जब सैफ अंसारी (Saif Ansari) से मिलने पहुंची तो उसने उसे नशीली बिरयानी खिलाई। बिरयानी खाते ही पीड़िता की तबियत खराब होने लगी, जिसके बाद सैफ उसे पहाड़गंज स्थित एक होटल में ले गया। होटल में सैफ ने पीड़िता से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। सैफ ने पीड़िता को सिगरेट से जलाया व मारपीट भी की‌।

वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर बंधक बनाया।

दुष्कर्म करने के बाद सैफ ने हिंदू पीड़िता का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बंधक बना लिया। इस घटना के बाद सैफ अंसारी (Saif Ansari) पीड़िता को अपने रोहतांग (Rohtang), बिहार (Bihar) स्थित घर ले गया। पीड़िता का कहना है कि रोहतास में सैफ अंसारी के पिता व अन्य कई लोगों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। चार दिन तक रोहतास में रखने के बाद सैफ अंसारी हिंदू पीड़िता को अपनी बुआ के घर गुरुग्राम ले गया। वहा भी उसके साथ कई लोगों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

चाकू के बल पर कलमा पढ़ाया व गोमांस खिलाया‌।

पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में सैफ के रिश्तेदारों ने उसे जबरदस्ती कलमा पढ़ाया। जब हिंदू पीड़िता ने कलमा पढ़ने से मना किया तो सैफ के दोस्तों ने उसके गले पर चाकू रख उसे धमकी दी। उन लोगों ने कहा कि अगर धर्म-परिवर्तन नहीं करवाया तो तुम्हें काट कर बोरे में भर देंगे।

जान से मारने की धमकी देकर व मारपीट कर के सैफ अंसारी के रिश्तेदारों ने हिंदू पीड़िता से कलमा पढ़ावाया। इसके बाद सैफ की बुआ ने हिंदू युवती को गोमांस भी खिलाया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

13 मई को मौका पा कर हिंदू पीड़िता सैफ की बुआ के घर से भागकर सीधा पुलिस थाने पहुंच गई। वहां पहुंच कर पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने सेफ अंसारी, उसके पिता शाहिद अंसारी, बुआ, चाचा व 6 अन्य दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल आगे की जांच करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने मामले को पहाड़गंज पुलिस को सौंप दिया है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top