Barabanki, UP: भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम परिवार का उन्हीं के समाज के लोगों द्वारा बहिष्कार, बेटे की शादी में ना आने की दी धमकी व मस्जिद में नमाज़ अदा करने से भी रोका। India by Parakram News - May 28, 2022May 28, 2022 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भाजपा को वोट देने के कारण एक मुस्लिम परिवार को उन्हीं के समाज के लोगों द्वारा बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। क्या है मामला? रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए बाराबंकी के एक मुस्लिम परिवार ने बताया कि भाजपा को वोट देने के कारण उन्हें बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है और पुलिस से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। परिवार के मुखिया आरिफ ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि 30 मई को उनके बेटे की बारात जाएगी लेकिन गांव के ही रहने वाले 4 व्यक्ति- अली अज़गर, खलील अहमद, इसरार अहमद और मुबारक अली ने गांव के लोगों को बारात में शामिल होने से मना कर दिया है। आरिफ ने बताया कि उन चारों का कहना है कि यदि हम अपना मकान मदरसा में दे देते हैं, तभी गांव के लोग हमारे यहां खाना खाएंगे। इसके अलावा उन लोगों ने परिवार को गांव से निकालने की भी पैरवी की है, जिसका एकमात्र कारण भाजपा का समर्थन है। टेंट वाले को भी दी गई धमकी। परिवार के मुखिया आरिफ ने बताया कि 30 को बारात और 31 को उनके यहां खाना है। टेंट वाले, खाना बनाने वाले, गाड़ी वाले सब गांव के ही व्यक्ति थे लेकिन उन लोगों (अली अज़गर, खलील अहमद, इसरार अहमद और मुबारक अली) ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि अगर तुम वहां गए तो तुम्हारा हुक्का-पानी बंद कर देंगे। इसके अलावा आरिफ की गांव में ही एक छोटी सी दुकान है। चारों व्यक्तियों ने गांव के लोगों से दुकान पर ना जाने की भी अपील की है। पुलिस से नहीं मिल रही कोई मदद। जब रिपब्लिक टीवी के पत्रकार ने आरिफ से पूछा कि क्या आपने पुलिस से शिकायत की? इस प्रश्न का जवाब देते हुए आरिफ ने कहा कि हमने पुलिस से शिकायत की है लेकिन वहां पर दरोगा साहब ने हमसे कहा कि अगर आप इस मामले में सुलह नहीं करते हो तो हम आपको जेल भेज देंगे और इससे आप की शादी भी रुक जाएगी। इसके बाद आरिफ ने बताया कि वहां पर जबरदस्ती उनसे किसी कागज़ पर हस्ताक्षर करा लिया गया। Support Parakram News