पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिले के भुनेरहेरी (Bhnerheri) गांव में आज शाम को मां-बेटी की तलवार मार के हत्या कर दी गई। दोनों मृतक भुनेरहेरी में एक किराए के कमरे में रहते थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि कातिल हरियाणा की नंबर प्लेट वाली कार में बैठकर भुनरहेरी गांव आए थे।
दोनों महिलाओं व उनके कातिल की हुई पहचान।
दोनों मृतक महिलाओं व उनके कातिल की पहचान कर ली गई है। एक की पहचान हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur, Age- 45) तो वहीं दूसरे की पहचान नवदीप कौर (Navdeep Kaur, Age- 18) के रूप में हुई है। दोनों का आपस में मां-बेटी का रिश्ता है। पुलिस का कहना है कि दोनों की हत्या को गुरमुख सिंह नामक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि गुरमुख और हरप्रीत कौर के बीच पति-पत्नी का रिश्ता था। इस घटना को अंजाम देने से पहले गुरमुख सिंह की अपनी पत्नी और बेटी से बहस भी हुई थी।
धर-पकड़ में जुटी पुलिस।
डीएसपी सुखविंदर चौहान ने बताया कि परिवार मानसा (Mansa) जिले के बुढलाडा (Budhlada) कस्बे का रहने वाला था। हालांकि, हरप्रीत कौर (Harpreet Kaur) हाल ही में भुनेरहेरी (Bhunerheri) गांव में शिफ्ट हुई थी और किराए के मकान में रह रही थी। डीएसपी का कहना है कि यह हत्या 4 एकड़ जमीन के विवाद के कारण हुई है।
पटियाला के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि गुरमुख सिंह और उसके साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम को भेजा जा चुका है।
2 girls were brutally murdered today at village Bhunerheri of Patiala District. Head of 1 girl was beheaded. They were living in a rented accommodation.
Article Updated!