You are here
Home > Politics >

Azamgarh: BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के छात्र अब्दुल रहमान को UP पुलिस ने हिरासत में लिया।

UP Police arrested Abdul Rahman for provocative speech against BJP’S Nupur Sharma: भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विरुद्ध शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज (Shibli National PG College), आज़मगढ़ में कुछ छात्र भड़काऊ नारे लगा रहे थे। इस दौरान अब्दुल रहमान नामक‌ एक छात्र ने हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा था कि ‘मोहम्मद की बात आने पर 80 करोड़ को पैर की नोक पर रखूंगा।’

क्या है मामला?

हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर कुछ तिप्पणी की थी। नुपुर के इस बयान पर मुसलमान समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताते हुए उनका विरोध शुरू कर दिया।

विरोध के नाम पर कुछ लोगों ने तो नुपुर को रेप और गर्दन काटने तक की धमकी देनी शुरू कर दी। इन धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट नुपुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है। हालांकि नुपुर ने जो कुछ भी कहा‌ है उसमें कितनी सच्चाई है, यह बात अब किसी से छिपी नहीं रह गई है। हर इंसान अब आनलाइन उपलब्ध कुरान और हदीस पढ़कर सच्चाई का पता लगा सकता है।

अब्दुल रहमान लगा रहा था भड़काऊ नारा।

आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल कॉलेज (Shibli College) के छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान (Student Union Leader President Rahman) के नेतृत्व में मुस्लिम छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम छात्रों में मौजूद हिंदू घृणा उनके नारों के माध्यम से खुलकर सामने आई।

मुस्लिम छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की कि नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा छात्रसंघ के अध्यक्ष अब्दुल रहमान (Abdul Rahman) ने यहां तक कहा कि ‘मोहम्मद की बात आने पर 80 अरब को पैर की नोक पर रखूंगा।’

यूपी पुलिस ने अब्दुल को हिरासत में लिया।

धार्मिक उन्माद फैलाने व भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में यूपी पुलिस (UP Police) ने फिलहाल अब्दुल रहमान (Abdul Rahman) को हिरासत (arrested) में ले लिया है। पुलिस अब्दुल से पुछताछ करने के बाद उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करेगी।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से पुलिस के संज्ञान में आया कि शिब्ली कॉलेज के पास अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया व नफरत फैलाने की कोशिश की गई है। इस संबंध में पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 242/22, धारा 295(a) दायर कर लिया गया है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top