You are here
Home > India >

Phillaur, Punjab: बंदूक की नोक पर तीन लोगों ने लूटी बस। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भगवंत मान को घेरा।

Bus looted at gun point in Phillaur Punjab

Bus loot at gun point near Ladowal Toll Plaza, Punjab: पिछले कुछ दिनों से पंजाब की कानून व्यवस्था चरमराती हुई‌ दिख रही है। हाल ही में मानसा में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके एक दिन बाद पटियाला के भुनेरहेरी गांव में मां-बेटी की तलवार से काट कर हत्या कर दी गई थी। और आज फिल्लौर (Phillaur) में बंदूक की नोक पर बस में घुसकर कुछ बदमाशों ने छीनौती की घटना को अंजाम दिया है।

क्या है मामला?

लुधियाना से जालंधर जा रही पंजाब रोडवेज (PRTC) की एक बस लडोवाल टोल प्लाज़ा (Ladowal Toll Plaza) के पास सवारी बैठाने के लिए खड़ी थी। इतने में अचानक से बाइक सवार तीन लोग (2 बाइक और 1 स्कूटी) बस के पास रुक गए।

इसके बाद तीनों ने बस के कंडक्टर के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब ड्राइवर मामले को शांत कराने बीच में आया तो तीनों आरोपियों ने ड्राइवर के गले की चेन खींच ली।

तीनों आरोपियों ने इसके बाद कंडक्टर से उसका पैसे वाला बैग मांगा, जिसपर कंडक्टर ने एतराज जताते हुए बैग देने से मना कर दिया।‌ मना करने पर आरोपियों ने बंदूक निकाल ली, और कंडक्टर के हाथ से उसका बैग छीन लिया। इसमें लगभग 10,000 रूपए रखें हुए थे। आरोपियों ने बस में बैठे यात्रियों के भी पैसे और किमती सामान लूट लिए और वहां से फरार हो गए।

गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाइवे पर प्रदर्शन शुरू कर चक्का जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस द्वारा काफी देर तक समझाए जाने के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ियों के आने-जाने के लिए रास्ता प्रदान किया।

मनजिंदर सिंह सिरसा और कैप्टन ने भगवंत सरकार को घेरा।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा, ‘पंजाब में जंगल राज! पिछले दो दिनों में पंजाब में 9 हत्याएं हो गई हैं। लुधियाना के पास दिनदहाड़े एक व्यस्त हाईवे पर हथियारबंद लुटेरों ने एक बस को हाईजैक कर लूट लिया।’

इसके बाद कैप्टन ने कहा कि भगवंत मान सरकार विनाशकारी साबित हो रही है। पूरे पंजाब में दहशत का माहौल है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना पर अपना रोष प्रकट करते हुए लिखा कि, ‘पंजाब में हर दिन एक नए तरह के अपराध या हिंसा देखने को मिल रही है। आज फिल्लौर में गन-प्वाइंट पर एक बस को लूट लिया गया।’

इसके बाद सिरसा जी ने लिखा कि, ‘आपकी प्रचार-केंद्रित सरकार और पंजाब पुलिस की ठोस कार्रवाई की कमी ने गुंडों को लूट और हत्याओं की योजना बनाने में खुली छूट दे दी है।’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top