Unnao, UP: जुबेर ने नाबालिग हिंदू लड़की को घर से किया अगवा। लड़की के माता-पिता को कहा- इस्लाम कबूल कर लो और मेरे संबंधी बन जाओ; गिरफ्तार। India by Parakram News - June 1, 2022June 1, 2022 Zubair kidnapped minor Hindu girl: उन्नाव (Unnao) के हिलौली (Hilauli) थाना क्षेत्र में जुबेर (Zubair) नामक व्यक्ति ने नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर घर से अगवा कर लिया था। लड़की के परिजनों ने लिखित रूप में पुलिस को इस घटना की सूचना देते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी। क्या है मामला? यह घटना उन्नाव (Unnao) के पुरवा (Purva) तहसील, गांव मौरावां (Maurava) की है। नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दर्ज कर बताया कि उनकी बेटी जिसकी उम्र करीब 17 साल है, और उसे गांव के ही एक जुबेर नामक लड़के ने घर से अगवा कर लिया है। परिजनों का कहना है कि जुबेर आए दिन उनकी बेटी को तंग करता था। वो उसपर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। जब नाबालिग लड़की के भाई अमृतलाल को इस बात का पता लगा तो उसने जुबेर को समझाने की कोशिश की जिसपर जुबेर ने कहा- या तो अपनी बहन का निकाह मेरे साथ कर दो, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। लड़की के परिजनों ने बताया कि 29 मई, रविवार को जुबेर व उसके आधा दर्जन दोस्त पीड़ित परिवार के घर आए थे। जुबेर ने इस दौरान नाबालिग हिंदू लड़की के परिजनों को धमकी देते हुए कहा था कि, ‘तुम लोग अगर जिंदा रहना चाहते हो तो इस्लाम कबूल कर लो और मेरे संबंधी बन जाओ। तुम्हारी लड़की को मैं ले जा रहा हूं, अगर किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा।’ परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही करने का आग्रह किया। लिखित शिकायत में नाबालिग हिंदू लड़की के परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से वो लोग काफी भयभीत हैं और वह पुलिस से निवेदन करते हैं कि वह प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर उनकी बेटी को सकुशल वापस ले आए। पुलिस ने लड़की को सकुशल छुड़ाया और फिलहाल आरोपी जुबेर हिरासत में है। पत्रकार स्वाती गोयल शर्मा ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में उन्नाव पुलिस को भी टैग किया था। थाना मौरावां पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है तथा युवती को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही प्रचलित है एवं अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ सहित अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।— UNNAO POLICE (@unnaopolice) June 1, 2022 स्वाती जी के ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए उन्नाव पुलिस ने जानकारी दी कि, ‘थाना मौरावां पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है तथा युवती को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही प्रचलित है एवं अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ सहित अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।’ Support Parakram News