You are here
Home > India >

Jashpur Nagar, Chattisgarh: वट सावित्री पूजा के दौरान जहीर खान ने हिंदू महिलाओं के ऊपर फेंका पेशाब; लोग आक्रोशित।

Muslim man threw urine on Hindu women who gathered for Vat Savitri Pooja: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के जशपुर नगर (Jashpur Nagar) से हिंदू घृणा अपराध की एक घटना सामने आई है। जशपुर में सोमवार को वट सावित्री व्रत पूजा के दौरान एक मुस्लिम युवक, जहीर खान (Zaheer Khan) ने पाॅलिथीन में पेशाब भर कर पूजा कर रही महिलाओं पर फेंक दिया।

क्या है मामला?

सोमवार सुबह कुछ हिंदू महिलाएं वट सावित्री व्रत की पूजा कर रही थी कि तभी अचानक से एक मुस्लिम युवक जहीर खान (Zaheer Khan) ने एक प्लास्टिक की थैली में पेशाब भर कर महिलाओं के ऊपर फेंक दिया।

इस घटना के बाद सभी हिंदू महिलाएं वहां से बिना पूरी पूजा किये ही लौट गई। घटना वाले दिन ही शाम को महिलाओं ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण अगले दिन बुधवार को बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग विरोध जताने के लिए रोड पर उतर आए। इस विरोध प्रदर्शन में काफी महिलाओं ने भी भाग लिया।

हिंदू महिलाओं ने आरोपी जहीर खान (Zhaeer Khan) के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की मांग की है। इसके लिए महिलाओं ने जिला एसडीएम बालेश्वर भगत को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का मानना है कि जिलाबदर जैसी शख्त कार्रवाई से समाज में एक सीख जाएगी और इसके बाद कोई भी इंसान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से पहले लाख बार सोचेगा।

इलाके में पुलिस बल तैनात।

मामले की गंभीरता देख छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। घटना दो समुदायों के बीच की होने के कारण अभी भी जशपुर नगर इलाके में पुलिस की अच्छी-खासी मौजूदगी देखी जा सकती है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी जहीर खान (Zaheer Khan) को पकड़कर जेल भेज दिया है। बुधवार शाम रायगढ़ (Raigarh) से भाजपा सांसद गोमती साय (Gomtee Sai) भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई। सांसद गोमती का मानना था कि इस घटना को एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top