Birgunj, Nepal: नेपाली हिंदुओं ने नुपुर शर्मा के समर्थन में निकाली रैली। Politics World by Parakram News - June 12, 2022June 12, 2022 Rally in support of Nupur Sharma in Birgunj Nepal: नेपाल (Nepal) के बीरगंज (Birgunj) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में रैली निकाली गई। इस रैली में हजारों की संख्या में हिंदू लोग शामिल थे। क्या है मामला? नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए तथाकथित विवादित बयान के कारण भाजपा ने उन्हें 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। यह फैसला तब लिया गया जब मिडिल ईस्ट के कुछ छोटे-मोटे देशों ने इसपर आपत्ति जताई। नुपुर को पार्टी से निकालने के फैसले के बाद से भाजपा समर्थक और कुछ हिंदू संगठन काफी नाराज़ हो गए थे और शुक्रवार को हुई हिंसा ने आग में घी डालने का काम कर दिया। इस हिंसा के बाद से हिंदू संगठन खुल कर भाजपा आलाकमान की निंदा कर रहे हैं। नेपाल में निकली नुपुर शर्मा के समर्थन में रैली। नुपुर शर्मा के विरुद्ध भारत में हो रहे उग्र प्रदर्शन के खिलाफ नेपाली हिंदू संगठनों ने बीरगंज (Birgunj) में एक रैली निकाली। इस रैली में हजारों की संख्या में हिंदू शामिल हुए। इस रैली के दौरान नेपाली हिंदू संगठन के लोगों ने हाथ में पोस्टर व बैनर देखने को मिलें। इन पोस्टर व बैनर पर लिखा था- ‘We Support Nupur Sharma’ और ‘जो हिंदू शिव और राम के न नहीं, वह किसी काम के नहीं।’ रैली के दौरान नेपाली हिंदू लोग लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। देखें वीडियो: https://youtu.be/vglyN2Hiesw Support Parakram News