Jansath, Muzaffarnagar: पड़ोसी ने 4 साल की नाबालिग बच्ची से किया बलात्कार; इलाज के दौरान मौत। India by Parakram News - June 16, 2022June 16, 2022 4 year old minor girl raped in Jansath Muzaffarnagar, dies: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जानसठ (Jansath) में रविवार सुबह एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए रविवार को ही परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया था। दो दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए अंततः मंगलवार को बच्ची का देहांत हो गया। मंगलवार शाम जब बच्ची का शव जानसठ (Jansath) कस्बे में पहुंचा तो लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। जहां एक तरफ मासूम बच्ची के शव को देखकर कुछ आंखें नम थीं, तो वहीं कुछ आंखों में आरोपियों के खिलाफ क्रोध भरा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में मुज्जफरनगर पुलिस के जवान बच्ची के अंतिम संस्कार तक कस्बे में मौजूद थे। क्या है पूरा मामला? जानसठ कस्बा निवासी एक दंपति को शादी के कई सालों बाद भी कोई संतान नहीं थी। अंततः दंपति ने 3 साल पहले अपने रिश्तेदार की एक बच्ची को गोद ले लिया था। बच्ची को जिस वक्त गोद लिया गया, उस समय वह महज़ एक साल की थी। रविवार (12 मई) सुबह पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति अपने बच्चों के साथ मंदिर जा रहा था। वह अपने बच्चों के साथ-साथ चार वर्षीय मासूम को भी अपने बच्चों के साथ ले गया। मंदिर से लौटते समय पड़ोसी को कस्बे का ही एक व्यक्ति सोनी उर्फ सुरेंद्र मिल गया। बच्ची को उसके घर वापस छोड़ने का आश्वासन देते हुए सोनी उसे अपने साथ लेकर चला गया। वापसी के दौरान सोनी मासूम बच्ची को मीरापुर दलपत चौकी क्षेत्र के जंगल में ले गया, जहां सोनी ने बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बच्ची सोर ना मचा पाए, इसको सुनिश्चित करने के लिए सोनी ने मासूम के मुंह में मिट्टी भर दी। सोनी ने बच्ची को नाले में फेंकने की कोशिश भी की। दरिंदगी को अंजाम देने के बाद सोनी ने बच्ची को पास के ही एक नाले में फेंकने की कोशिश की लेकिन वह इसमें विफल रहा। जब सोनी उर्फ सुरेंद्र बच्ची को नाले में फेंकने ही वाला था कि एक व्यक्ति ने उसे देख लिया। पकड़े जाने के डर से सोनी बच्ची को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन बाद मंगलवार को इलाज़ के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के मुजफ्फरनगर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। SP (देहात) अतुल कुमार श्रीवास्ताव ने मीडिया से बताया कि, ‘एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही बच्ची को अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हमने 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जा रही है।’ Support Parakram News