केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू करने के बाद से ही भारत के कई राज्यों में हिऔसक प्रदर्शन शुरू हो गया। हिंदी भाषी राज्यों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में इन राज्यों से लगातार आगजनी व पत्थरबाज़ी की खबरें सामने आ रही हैं। बिहार व उत्तर प्रदेश के कई शहरों व कस्बों में युवा सरकारी संपत्ति को निशाना बना रहे हैं।
जाने कहां हुआ हिंसक प्रदर्शन?
बिहार के भभुआ स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने इंटरसिटी ट्रेन के एक डब्बे को आग के हवाले कर दिया।
बिहार के छपरा में युवाओं ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी, पुलिस बनी रही मूकदर्शक।
गुस्साए युवाओं की तरफ से हो रही पत्थरबाज़ी में बिहार के भभुआ स्टेशन पर तैनात एक जवान का सर फट गया।
नवादा में अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने चक्का जाम कर दिया था, जिसके बाद अंततः पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अग्निपथ के विरोध में कुछ लोगों ने सरकारी बस में तोड़फोड़ की।
बिहार के गोपालगंज रेलवे स्टेशन में कुछ लोगों ने ट्रेन का एक डब्बा जला दिया।
बिहार के नवादा में भाजपा विधायक अरुणा देवी के काफिले को निशाना बनाया गया। नाराज़ अभ्यर्थियों ने विधायक की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। मीडिया से बात करते हुए अरुणा देवी ने कहा कि भाजपा का झंडा देख उपद्रवियों ने मेरी गाड़ी पर हमला किया।
बिहार के हाजीपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। जान बचाकर भागते हुए दिखी पुलिस।
बिहार के सिवान में कुछ लोगों ने एक इंजन में आग लगाने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
बिहार के समस्तीपुर के मोहद्दीनगर स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस की कई बोगियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बलिया स्टेशन पर ट्रेन को क्षतिग्रस्त करते दिखें प्रदर्शनकारी। पुलिस की एक भी ना चली।
बिहार के लक्खीसराय जंक्शन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले किया।
बिहार के बेतिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने स्टेशन में की तोड़फोड़। हाथ पर हाथ धरी दिखी बिहार पुलिस।
तेलंगाना में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। एक ट्रेन को किया आग के हवाले।
बिहार के बेतिया में डिप्टी CM रेणु देवी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के घर के बाहर गुस्साए युवाओं का जमकर हंगामा। गाड़ी पर किया पथराव।
अग्निपथ योजना के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के जेवर में उतरे प्रदर्शनकारी छात्रों ने यमुना एक्सप्रेसवे किया जाम।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी। बुजुर्ग दंपती को बचाते हुए दिखी पुलिस। पत्थर से बचने के लिए ट्रक और बसों के नीचे छिपे लोग।