You are here
Home > India >

Araria, Bihar: लक्ष्मी-नारायण मंदिर में कट्टरपंथियों ने की तोड़-फोड़, शेष नाग पर लगाया इस्लामिक झंडा।

Lakshmi Narayan Mandir vandalised in Araria, Bihar: अररिया जिले के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर परिसर में मंगलवार रात कुछ कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

बुधवार सुबह जब गांव के कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो वह मुर्तियों को खंडित देख सन्न रह गए। लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसडीओ शैलेश चंद्र, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, और थानेदार शिव शरण साह मौके पर पहुंचे।

मंदिर में हुई तोड़फोड़ से गांव वाले काफी भड़के हुए थे, जिसपर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने गांव वालों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और इसमें सम्मिलित लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि कट्टरपंथियों ने मंदिर की अन्य मुर्तियों के अलावा परिसर में मौजूद शेषनाग की प्रतिमा को भी खंडित कर उसके पास इस्लामिक झंडा फहरा दिया था।

मामले को तूल पकड़ता देख अररिया के सांसद ने भी इस मामले पर कड़ी टिप्पणी की। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर पुलिस इन शरारती तत्वों को खोजकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top