You are here
Home > Politics >

Waynad: SFI ने राहुल गांधी के कार्यालय में की तोड़फोड़; CPI(M) का छात्र संगठन है SFI।

Waynad office of Rahul Gandhi vandalised by student wing of CPI(M), SFI: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले राहुल गांधी के वायनाड स्थित कार्यालय में SFI ने घुस कर तोड़फोड़ की है। CPI(M) का छात्र संगठन है SFI।

शुक्रवार दोपहर 5 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया है। SFI का झंडा लिए कुछ युवा लड़कों ने शाम 5 बजे राहुल गांधी के कार्यकाल पर धावा बोल दिया। लड़कें नारेबाजी करते हुए खिड़की के सहारे राहुल गांधी के कार्यालय में घुस गए। इसके बाद उन लोगों ने पूरे कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने जब लोगों को रोकने की कोशिश कि तो उन्हें भी SFI के लोगों ने बुरी तरह पीटा और वीडियो भी बनाई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पिटने वाले शख्स कांग्रेस के कार्यकर्ता था या सुरक्षा गार्ड।

Subscribe our channel for more such news and informations.

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बंगाल में CPI(M) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी पार्टी खाता ही नहीं खोल पाई थी। वहीं उसी दौरान केरल में भी राज्य चुनाव थे, लेकिन वहां कांग्रेस पार्टी CPI(M) के मुख्य विपक्षी दल का किरदार निभा रही थी। खैर ये रिश्ता क्या कहलाता है?, वो तो समझ से परे है लेकिन इस मुद्दे पर अब कांग्रेस ने CPI(M) को घेरना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने CPI(M) को घेरते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ CPI(M) केरल की छात्र विंग, SFI के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय को रौंदने के दृश्य। क्या पिनाराई विजयन और सीताराम येचुरी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे या चुप्पी साधकर इस तरह के व्यवहार को माफ कर देंगे? क्या यह उनकी राजनीति का विचार है?’

Support Parakram News
Support Parakram News
Satyam Tiwari
Satyam Tiwari is the Founder and Editor-in-Chief of Parakram News. He is as unbiased as any other popular journalist out there. Satyam has started this media portal to bring a necessary change in the perception of people living in this beautiful country, 'India'.
Top