You are here
Home > India >

उत्तर प्रदेश में हुई बुलडोजर कार्रवाई का बदला लेने के लिए अकबर और इसुरा ने गुजरात में रची मोरबी वांकानेर मेमू ट्रेन पलटानें की साज़िश।

Two arrested for plotting to overturn the train to avenge UP’s Bulldozer action: गुजरात की राजकोट (Rajkot) रेलवे पुलिस ने एक बेहद चौका देने वाला खुलासा किया है। राजकोट रेलवे पुलिस (Rajkot Railway Police) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अपन‌ रिश्तेदार के खिलाफ हुए बुलडोजर एक्शन से आहत दो लोगों ने मोरबी वांकानेर मेमू ट्रेन (Morbi Wankaner Memu) को पलटाने की साज़िश रची थी। आरोपियों की पहचान अकबर और इसुरा (Akbar and Isura) के रूप में हुई है और उनकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है।

क्या है मामला?

रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर जेके जाला ने मीडिया से बताया कि 12 जून को रेलवे के एक इंजिनियर ने पटरी पे पत्थर का ढेर लगाए जाने की शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों (Akbar and Isura) को गिरफ़्तार किया था। जब इन दोनों से पुलिस ने पुछताछ की तो पता लगा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हुई हिंसा के बाद जिस तरीके से बुलडोजर वाली कार्रवाई (Bulldozer action) हुई थी, उससे दोनों आरोपी काफी‌ नाराज़ थे।

बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) का बदला लेने के लिए अकबर और इसुरा ने मोरबी वांकानेर मेमू ट्रेन को पलटाने की साज़िश रची थी। अपने प्लान को अमल करने में दोनों काफी हद तक कामयाब भी हो गए थे, लेकिन रेलवे इंजिनियर की सुझबुझ और त्वरित कार्रवाई ने अकबर और इसुरा (Akbar and Isura) के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

रेलवे इंजिनियर की सुझबुझ ने बचाई हजारों जानें।

ट्रेन के गुजरने से कुछ समय पहले रेलवे इंजिनियर लाइन की जांच कर रहा था। जांच के दौरान इंजिनियर को पटरी पर पत्थर का ढेर लगा हुआ दिखा। जिस पटरी पर पत्थर का ढेर लगा था, उससे मोरबी वांकानेर मेमू ट्रेन को गुजरना था। इस बात की सूचना इंजिनियर ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी और ट्रेन के समय से पहले पत्थरों को पटरी से साफ करवाया।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों का बैकग्राउंड चेक कर रही है। पुलिस इस वारदात के पीछे के संभावित आतंकवादी लिंक की तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने एक महिला की भी गिरफ़्तारी की है, जो हैदराबाद की बताई जा रही है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top