You are here
Home > Politics >

सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर लगा रेप का आरोप; महिला ने नौकरी और शादी का झांसा देकल बलात्कार करने का आरोप लगाया।

PP Madhavan, Personal secretary of Sonia gandhi accused of raping a woman on pretext of giving job: कांग्रेस पार्टी कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) के निजी सचिव पीपी माधवन (Personal Secretary PP Madhavan) पर एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया है।

महिला ने दिल्ली के उत्तम नगर थाने (Uttam Nagar Police Station, Delhi) में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि पीपी माधवन (PP Madhavan) ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया था। पीड़ित महिला दलित हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है, और उसने 26 जून को यह मामला दर्ज कराया था।

क्या है मामला?

पीड़ित महिला के पति की मौत फरवरी 2020 में कोरोना के कारण हो गई थी। महिला का पति कांग्रेस का कार्यकर्ता था और वह पार्टी दफ्तर में होर्डिंग लगाने का काम किया करता था।

महिला ने अपने FIR में खुलासा किया है कि पति की मृत्यु के बाद वह नौकरी की तलाश में थी और तभी उसका संपर्क सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन (PP Madhavan) से हुआ। महिला ने शिकायत में बताया कि शादी का झांसा देकर पहले उसके साथ उत्तम नगर मैट्रो स्टेशन के पास बंद गाड़ी में अश्लील हरकतें की गई। इसके बाद पीपी माधवन ने उसे अपने सुंदर नगर स्थित घर पर बुलाकर बलात्कार किया।

महिला का आरोप लगाया है कि पीपी माधवन ने उससे बताया था कि उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और वह उससे (पीड़िता) से शादी करना चाहता है। लेकिन एक दिन पीपी माधवन ने फोन कर के बताया कि उसकी पत्नी को उन दोनों के रिश्ते के बारे में पता लग गया है और वह अपने फोन में उसका नाम बदल रहे हैं। यह सुनने के बाद महिला को शक हुआ और उसने 26 जून उत्तम नगर पुलिस थाने में सोनिया गांधी के पीए पीपी माधवन (PA PP Madhavan) के खिलाफ FIR दर्ज कराया।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top