You are here
Home > Opinions >

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर बिलबिलाया विपक्ष; देखें किन बड़े नामों ने किया हिंदू हेटर का समर्थन।

Many top leaders from opposition condemned Mohammed Zubair Arrest: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और तथाकथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने (Hurting Religious Sentiments) के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने एक ट्विटर यूजर की शिकायत पर जुबैर को आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि हिंदू घृणा में अंधे हो चुके इस तथाकथित फैक्ट चेकर ने पूर्व में कई बार हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक बनाया था।

जुबैर की गिरफ्तारी के बाद से ही ‘संविधान को खतरे’ में बताने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। विपक्षी दलों ने तो ट्विटर पर केंद्र सरकार को घेरना भी शुरू कर दिया है।आइये विपक्ष के कुछ बड़े नेताओं के ट्वीट पढ़ते हैं:

  1. राहुल गांधी, कांग्रेस: बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है. सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और पैदा होंगे. अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है, डरो मत।
  2. असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM: @zoo_bear की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है। उन्हें बिना किसी नोटिस के और किसी अज्ञात प्राथमिकी में गिरफ्तार किया गया है। नियत प्रक्रिया का पूर्ण उल्लंघन। @DelhiPolice मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारों के बारे में कुछ नहीं करती है, लेकिन अभद्र भाषा की रिपोर्ट करने और गलत सूचना का मुकाबला करने के “अपराध” के खिलाफ तेजी से कार्य करती है।
  3. जयराम रमेश, कांग्रेस: विशगुरु के फर्जी दावों की लगातार पोल खोलने का बदला लिया जा रहा है।
  4. सिताराम येचुरी, सीपीआई(एम): @zoo_bear को तुरंत रिहा करें। गलत सूचना की नकली नफरत की मशीन को उजागर करने वाली किसी भी चीज़ से मोदी सरकार असुरक्षित महसूस करती है और धमकाती है।
  5. संजय सिंह, आप: जुर्म, अत्याचार और अन्याय की उम्र लंबी नही होती, माननीय सर्वोच्च न्यायालय से विनती है की @zoo_bear के मामले का संज्ञान ले।
  6. प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेना: यह सुनकर स्तब्ध हूं कि @zoo_bear को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कल्पना से तथ्य की जाँच करना शायद उसका सबसे बड़ा अपराध था?
  7. तेजस्वी यादव, राजद: ऐ आखं वालो इबरत हासिल करो। कोई जालिम कोई जाबिर हमेशा न रहा है न रहेगा। एक दिन उसको जरूर अपने आमाल का हिसाब देने अपने रब के रूबरू हाजिर होना है। #IStandWithZubair
Support Parakram News
Support Parakram News
Satyam Tiwari
Satyam Tiwari is the Founder and Editor-in-Chief of Parakram News. He is as unbiased as any other popular journalist out there. Satyam has started this media portal to bring a necessary change in the perception of people living in this beautiful country, 'India'.
Top