Love Jihad, Prayagraj: जुबेर ने सुरेश पाल बनकर हिंदू लड़की से मंदिर में रचायी थी शादी; दूसरा निकाह करने के बाद हिंदू लड़की को पीटकर घर से बाहर निकाला। India by Parakram News - June 28, 2022June 28, 2022 प्रयागराज (Prayagraj) के खुल्दाबाद (Khuldabad) से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। मोहम्मद शमी उर्फ जुबेर (Mohammed Shami alias Zubair)नाम के व्यक्ति ने अपना मज़हब छिपा कर एक हिंदू लड़की से शादी की और फिर बाद में उसके ऊपर मतांतरण (conversion) का दबाव बनाने लगा। क्या है पूरा मामला? आरोपी मोहम्मद शमी उर्फ जुबेर (Mohammed Shami alias Zubair) गंगागंज, करेली (Gangajal, Kareli) का रहने वाला है और वह फाइनेंस के छेत्र में काम करता है। कुछ साल पहले जुबेर की दोस्ती एक हिंदू लड़की से हुई थी। वह लड़की भी उसी कार्यालय में काम करने आई थी, जहां जुबेर नौकरी किया करता था। जुबेर जब हिंदू पीड़िता से पहली बार मिला तो उसने अपना परिचय सुरेश पाल, एक हिंदू युवक के रूप में दिया। इसके बाद सुरेश उर्फ जुबेर की पीड़िता से बात रोज़ाना बात होनी शुरू हो गई। जुबेर (Zubair) ने फेसबुक पर सुरेश पाल (Suresh Pal) नाम से गलत आईडी भी बना रखी थी ताकि पीड़िता को उसके ऊपर शक ना हो। कुछ वर्ष पहले सुरेश उर्फ जुबेर ने हिंदू युवती के साथ एक मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद तक भी जुबेर ने अपना सच छुपा के रखा था। हिंदू पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद जुबेर ने उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और दो बार उसका गर्भपात भी कराया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब उसे जुबेर की असलियत का पता चला तो उसने उसपर मतांतरण का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हिंदू युवती द्वारा आपत्ति जताने पर जुबेर ने उसे मारा-पीटा और फिर घर से बेदखल भी कर दिया। गिरफ्तार हुआ जुबेर। फिलहाल खुल्दाबाद पुलिस (Khuldabad Police) ने हिंदू पीड़िता की तहरीर पर जुबेर (Zubair) को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पीड़िता ने जुबेर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी और उसी रात पुलिस ने जुबेर (Zubair) को गिरफ्तार भी कर लिया था। रविवार सुबह कोर्ट में पेशी के बाद खुल्दाबाद पुलिस ने जुबेर को जेल भेज दिया है। पुलिस पुछताछ में क्या पता लगा? शनिवार को हुई गिरफ्तारी के बाद देर रात तक खुल्दाबाद पुलिस (Khuldabad Police) ने जुबेर (Zubair) से पुछताछ की। इस दौरान शमी उर्फ जुबेर ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसने एक मुस्लिम युवती से शादी कर ली है। आपको बता दें कि इस्लाम में एक पुरुष दो महिलाओं से निकाह कर सकता है, यही कारण है कि जुबेर हिंदू पीड़िता पर दबाव बना रहा था कि वह उसका मज़हब अपना ले। मतांतरण के बाद शमी उर्फ जुबेर अपनी दोनों पत्नियों के साथ रह सकता था। Support Parakram News