You are here
Home > Politics >

रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की जीत पर अब्दुल ने बांटी मिठाई; सपा समर्थक ईशान, ताबिश और फाजिल ने अब्दुल को पीट-पीटकर अधमरा किया।

SP supporters (Ishaan, Faazil and Tabish) thrashed Abdul for distributing sweets over BJP victory: उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट (Rampur Seat) पर हुए लोकसभा उपचुनाव (Loksabha by-election) के नतीजों के बाद से सपा समर्थक काफी तिलमिलाए हुए हैं। एक वक्त आज़म खान का गढ़ माने जाने वाले अभेद किले को भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने ध्वस्त कर दिया है। घनश्याम लोधी ने इस चुनाव में सपा के उम्मीदवार आसिम राजा को 42,048 वोटों से हराया है। सपा के लिए यह हार पचा पाना काफी मुश्किल है और यही कारण है कि उनके समर्थकों द्वारा मार-पीट की एक घटना सामने आई है।

भाजपा समर्थक अब्दुल को उसी के समुदाय के लोगों ने पीटा।

रविवार को आए रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Rampur Loksabha By-election) में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। इस दौरान भाजपा के एक मुस्लिम समर्थक अब्दुल समद (Abdul Samad) ने मिठाई बांटना शुरू कर दिया।

ईशान (Ishaan) की दुकान अब्दुल समद (Abdul Samad) की दुकान के ठीक सामने है। अब्दुल ने जब अपनी दुकान पर भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई बांटना शुरू किया तो सपा समर्थक ईशान (SP supporter Ishaan) ने इसपर आपत्ति जताई। ईशान अब्दुल को मिठाई बांटने से मना कर रहा था, और इसी कारणवश दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

काफी देर तक हुई बहश के बाद सपा समर्थक ईशान ने अपने दो भाई फाजिल (Faazil) व ताबिश (Tabish) को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर अब्दुल को लाठी- डंडों से बुरी तरह पीटा। वारदात की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों भाई (ईशान, फाजिल और ताबिश) मौके से फरार हो गए।

दर्ज हुआ मुकदमा।

अब्दुल समद की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शहर कोतवाली प्रभारी गजेंद्र पाल त्यागी ने दी।

शहर प्रभारी ने बताया कि अब्दुल समद की तहरीर पर पुलिस ने ईशान, फाजिल और ताबिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों युवक फरार हैं और पुलिस संभावित जगहों पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। बहुत जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top