Bareilly, UP: जेठ से हलाला ना करने पर पति ने मुंह पर फेंकी तेजाब; हाल ही में दिया था तीन तलाक़। India by Parakram News - June 29, 2022June 29, 2022 Man from Bareilly, Uttar Pradesh throws acid at ex-wife for refusing to undergo Halala: उत्तर प्रदेश के बरेली से तीन तलाक़ व एसिड फेंकने का एक मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं आरोपी पति को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या है मामला? यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली किला थाना क्षेत्र की है।11 वर्ष पहले पीड़िता का निकाह हुआ था व उसकी दो बेटियां हैं। उसका शौहर मजदूरी का काम करता है और कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा वह दारू पीने में लगा दिया करता था। आर्थिक तंगी के कारण पीड़िता ने घर में ही पतंग बनाने का कारोबार शुरू कर दिया था ताकि वह बच्चों व खुद का खर्चा चला सके। पीड़िता का कहना है कि दारू पीकर आरोपी शौहर अक्सर उसके साथ विवाद किया करता था। एक महीने पहले उसकी छोटी बेटी की तबियत खराब हो गई थी, लेकिन आरोपी शौहर उसके लिए दवा तक नहीं लाया। इस घटना के बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। जिसपर एक दिन शराब के नशे में शौहर ने पीड़िता की पिटाई की और उसे तीन तलाक़ देकर घर से निकाल दिया। जेठ से नहीं करूंगी हलाला, भले अकेले जिंदगी गुजारनी पड़े। शराब और क्रोध का नशा उतरने के बाद जब आरोपी शौहर को अपनी ग़लती समझ में आई तो वह अपनी बेगम को वापस आने के लिए कहने लगा। लेकिन वापसी की भी एक शर्त थी, और वो थी हलाला। आरोपी शौहर का कहना था कि वह उसकी जिंदगी में वापस आ जाए और क्योंकि उसने तीन तलाक़ दिया था इसलिए वह जेठ के साथ हलाला करे। हलाला के नाम पर पीड़िता ने आरोपी को साफ शब्दों में इन्कार कर दिया। पीड़िता का कहना था कि वह अकेले जिंदगी गुजार लेगी, लेकिन ऐसा नर्क नहीं भोगेगी। पीड़िता ने बताया कि जेठ ने भी हलाला करने से साफ इन्कार कर दिया था। आरोपी बार-बार पीड़िता को हलाला कर उसकी जिंदगी में वापस आने के लिए कहता रहा लेकिन पत्नी हर बार मना करती रही। इस पर गुस्साए शौहर ने तेजाब फेंकने की धमकी देना शुरू कर दी। अंततः मुंह पर फेंक दी तेजाब। आरोपी शौहर मंगलवार को अपने मायके आया, वह हाथ में एक झोला लिया हुआ था। पीड़िता को शक होने लगा व उसने आने का कारण पुछा तो आरोपी शौहर ने बताया कि वह अपना कोई समान लेने आया है। इसके बाद अचानक से उसने थैली में से तेजाब की बोतल निकाली और पीड़िता के मुंह पर उड़ेल दी। पीड़िता अस्पताल में व उसका शौहर जेल में। पुलिस की मदद से तुरंत पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरेली के SSP, सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने बताया कि महिला के उचित उपचार की व्यवस्था करा दी गई है व आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ तलाक, जानलेवा हमला करने व अंगभंग करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिवार को बचाने के लिए नहीं दर्ज कराया था तीन तलाक का मुकदमा। पीड़िता ने बताया कि अपने परिवार को बचाने के लिए उसने शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। उसको डर था कि अगर वह तीन तलाक का मुकदमा करेगी तो उसके शौहर को जेल हो जाएगी और इससे उसका परिवार टूट जाएगा। हालांकि पत्नी की समझदारी और नेक सोच को आरोपी ने उसकी कमजोरी समझ उसके ऊपर तेजाब से हमला कर दिया। Support Parakram News