Vicky Bhardwaj stabbed by Anjum in Palwal Haryana: हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। विक्की भारद्वाज (Vicky Bhardwaj) नाम के शख्स पर अंजुम (Anjum), बिलाल (Bilal) व उसके अन्य साथियों ने 28 जून को चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज पलवल में हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसी के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।
क्या है मामला?
इस घटना की शिकायत विक्की के पिता शिवराम भारद्वाज ने पलवल पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वो पलवल की पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है और उसका बेटा विकास उर्फ विक्की 28 जून को अपनी गाड़ी से दुकान का सामान लेने दिल्ली गया था। वह उस दिन देर रात तक घर नहीं आया।
पिता ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 1 बजे उसके दोस्तों का फोन आया जिससे उन्हें पता चला कि विक्की के ऊपर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया है। जब वो अस्पताल में पहुंचे तो वहां विक्की ने घायल अवस्था में उन्हें बताया कि दिल्ली से लौटते समय उसे कुछ दोस्त मिल गए, जिन्हें छोड़ने के लिए वह कैंप की ओर चला गया।
विक्की ने अपनी शिकायत में इस घटना का पूरा विवरण दिया, जो कुछ इस प्रकार है: रात 12 बजे के आसपास जब विक्की भारद्वाज (Vicky Bhardwaj) अपने दोस्तों के साथ गोलाया पब्लिक स्कूल पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी थी। उस गाड़ी में से 5-6 लोग उतरकर विक्की की गाड़ी के पास आए और उसकी गाड़ी रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारने वालों में मुख्य आरोपी अंजुम भी शामिल है, जिसके अब्बा का नाम सुलेमान है।
विक्की का कहना है कि उसे पीटने के बाद अंजुम ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा। यह देखकर विक्की के दोस्तों ने ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे अंजुम, बिलाल व उसके अन्य साथी मौके से भाग गए।
विक्की ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि सीने पर चाकू गोंदकर भागते समय अंजुम ने उसे दुबारा मिलने पर जान से मार डालने की धमकी दी है। इसके अलावा पिता ने यह बताय कि विकास की हालत गंभीर होते देख डाक्टर ने उन्हें दिल्ली या फरीदाबाद जाने के लिए कहा। जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस की मदद से विकास को फरीदाबाद स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका आप्रेशन किया गया। पिता का कहना है कि आप्रेशन के बाद भी विक्की की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
फिलहाल जानलेवा हमला करने के पीछे का कारण तो अभी तक नहीं पता लगा है लेकिन पिता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
अंजुम, बिलाल व उसके अन्य सभी साथियों के खिलाफ पुलिस ने IPC 148, 149, 307, 324, 341 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।