You are here
Home > India >

Mainpuri, UP: 8 साल की बच्ची से इमाम ने किया था मदरसे में बलात्कार; कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई व 1 लाख का जुर्माना भी लगाया।

Saharanpur Imam Usman killed his wife Hina

Mainpuri Imam‌ Hafiz Jalal Ahmad raped 8 year old minor girl, fined for 1 Lakh and life imprisonment: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में 26 मई 2022 को इमाम हाफिज जलाल अहमद (Imam Hafiz Jalal Ahmad) ने मदरसे में एक 8 साल की बच्ची का बलात्कार (rape) किया था। इस मामले में आज स्पेशल कोर्ट ने इमाम को उम्रकैद की सज़ा सुनाते हुए उसपर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

क्या था मामला?

यह घटना थाना रामनगर क्षेत्र में स्थित सड़ियामऊ गांव की है। इमाम हाफिज जलाल अहमद (Imam Hafiz Jalal Ahmad) गांव के ही एक मदरसे में छोटे बच्चों को कुरिन की तालीम देता था। रोज की तरह ही 26 मई की सुबह बच्चे तालीम लेने आए थे। उस दिन इमाम हाफिज जलाल अहमद ने सभी को घर वापस भेज दिया सिवाय एक 8 वर्षिय लड़की के।

बच्ची ने घर पहुंचकर बताई आपबीती।

8 वर्षिय बच्ची को रोकने के बाद इमाम हाफिज जलाल अहमद (Imam Hafiz Jalal Ahmad) उसे अपने साथ एक कमरे में ले गया। जहां इमाम ने बच्ची के साथ बलात्कार किया।

इमाम द्वारा बलात्कार किए जाने के कारण बच्ची के गुप्तांग से खून आने लगा था। बच्ची ने जब घर पहुंचकर इस घटना के बारे में परिवार वालों को बताया तो सब सन्न रह गए।

बच्ची की हालत गंभीर थी।

गुप्तांग से लगातार खून निकलने के कारण पीड़ित बच्ची की हालत नाज़ुक हो गई थी। जिसके बाद उसे एक हफ्ते तक सैफई के अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले को मैनपुरी पुलिस ने भी काफी गंभीरता से लिया था और गहन अध्ययन के बाद तुरंत चार्जशीट पेश कर दी थी।

पिता ने दर्ज कराया था मुकदमा।

बच्ची के परिजनों ने घटना का पता लगते ही इमाम को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था‌।

सुनवाई के दौरान आज स्पेशल कोर्ट की जज पूनम ने आरोपी इमाम हाफिज जलाल अहमद (Imam Hafiz Jalal Ahmad) को 8 साल की बच्ची के बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। इसके अलावा जज ने इमाम के ऊपर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह राशि पीड़िता के परिवार को दी जाएगी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top