You are here
Home > India >

Ayodhya, Hanuman Mandir Murder: 35 वर्षीय पंकज शुक्ला की मंदीर में गला रेत कर हत्या।

Pankaj Shukla throat slit open in Hanuman Temple, Ayodhya: अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के भावपुर, देवगांव स्थित हनुमान मंदिर में एक 35 वर्षीय युवक, पंकज शुक्ला की गला रेत कर हत्या की खबर सामने आई है। मामले की गंभीरता देख पुलिस ने इलाके में तैनाती बढ़ा दी है, वहीं फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या है मामला?

अमेठी जिले के अंगूरी थाना क्षेत्र के शिवरतन गंज गांव का रहने वाला पंकज शुक्ला (पिता का नाम- राज नारायण शुक्ला)दो दिन पहले अपने ननिहाल आया था। पंकज अपनी मां चंद्रावती के साथ यहां आया था।

शनिवार देर रात खाना खाने के बाद पंकज शुक्ला घर के सामने मोजूद हनुमान मंदिर के चबूतरे पर सोने चला गया। रात में कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से पंकज शुक्ला (Pankaj Shukla) की गला रेत कर हत्या (Murdered) कर दी।

पुलिस ने शुरू की छानबीन।

अगले दिन जब आस पास के लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पंकज को ख़ून से लथपथ देखा। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंकज के पार्थिव शरीर को अपने कब्जे में ले लिया।

फिलहाल पुलिस ने पंकज के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ-साथ पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। शुरुवाती जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि पंकज पिछले कुछ समय से अपने ननिहाल में ही रह रहा था। जब पुलिस मंदिर पहुंची तो उसने पंकज के गले पर धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान पाया। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन जारी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top