South 24 Parganas, West Bengal: टीएमसी के तीन पंचायत नेताओं की गोली मारकर हत्या; धारदार हथियार से भी किया गया वार। Politics by Parakram News - July 7, 2022July 7, 2022 3 TMC panchayat leaders murdered in broad daylight in South 24 Paraganas: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ राजनैतिक दल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन पंचायत सदस्यों की दक्षिण 24 परगना जिले में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। मृत टीएमसी नेताओं की पहचान स्वपन मांझी, भूतनाथ प्रमाणिक और जंतु हलदर (Swapan Manjhi, Bhootnath Pramanik, and Jantu Haldar) के रूप में हुई है। तीनों नेता बाइक पर सवार होकर से कहीं से लौट रहे थे तभी अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद हत्यारों ने तीनों नेताओं पर धारदार हथियार से वार भी किया, जिससे मौके पर तीनों की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में लिप्त हत्यारों की तलाश करने में जुट गई है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए बंगाल पुलिस ने हत्या वाली जगह पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है। Support Parakram News