You are here
Home > India >

Tilak Nagar, Delhi: कक्षा 12 की छात्रा को उसी के पड़ोसी ने चाकुओं से गोदा; स्कूटी से स्कूल जा रही थी छात्रा।

Class 12 girl of Tilaknagar, Delhi stabbed with a knife in chest and stomach, accused is said to be the neighbour of Victim: घर से स्कूल जा रही कक्षा 12वीं की छात्रा को उसी के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने चाकुओं से बूरी तरह गोद डाला। जिस वक्त छात्रा पर यह हमला हुआ, उस समय वह अपनी स्कूटी चला कल स्कूल जा रही थी। राहगीरों की मदद से छात्रा को समय रहते ही अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

फिलहाल छात्रा की हालत नाज़ुक है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर रही है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि छात्रा तिलकनगर (Tilaknagar), दिल्ली की रहने वाली है व हमलावर छात्रा का पड़ोसी बताया जा रहा है।

Tweeted by ANI

पीड़िता की मां ने ANI से बताया कि, ‘मेरी बेटी स्कूल जा रही थी तभी लड़के ने उस पर हमला कर दिया। वह उसे छेड़ता था, हमने एक महीने पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीच में वह रुक गया लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर से उसे छेड़ने लगा। दिल्ली पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उसने उसे नहीं बख्शने की धमकी भी दी थी।’

MORE DETAILS AWAITED

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top