Zee News star anchor Sudhir Chaudhary joins Aaj Tak: वरिष्ठ टीवी पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को आधिकारिक रूप से जी समूह (Zee Group) से इस्तीफा दे दिया। हालांकि सुधीर चौधरी ने काफी पहले ही अपना इस्तीफा जी समूह को सौंप दिया था लेकिन 8 जुलाई को आखिरकार चैनल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
जी समूह ने अपने स्टार एंकर को विदाई देते हुए दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में उनके लिए 8 जुलाई को फेयरवेल डिनर का आयोजन किया था। आपको बता दें कि करीब एक दशक तक जी न्यूज से जुड़े रहने के बाद सुधीर चौधरी ने 1 जुलाई को उन्होंने चैनल को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद उनके लोकप्रिय शो DNA को रोहित रंजन होस्ट करने लगे थे।
एक दशक तक जी समूह का साथ निभाने के बाद अब सुधीर चौधरी आज तक पर दिखेंगे। आज तक चैनल के शुभांकर मिश्रा ने स्टार एंकर सुधीर चौधरी को इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने की बधाई देते हुए इस खबर पर भी मुहर लगा दी है।
शुभांकर मिश्रा ने ट्वीटर पर लिखा, ‘आज तक में आपका स्वागत है सुधीर चौधरी सर।’