Danish Khan attacked minor hindu girl with blade in Jhansi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार शाम को झांसी (Jhansi) के ही रहने वाले एक दानिश खान (Danish Khan) ने स्थानीय नाबालिग लड़की का गला रेत दिया। इसके अलावा दानिश ने पीड़िता के चेहरे व होठ पर भी 2-3 बार ब्लेड से हमला किया, जिससे उसके चेहरे पर गहरे निशान बन गए और डाक्टर को 31 टांके लगाने पड़े।
क्या है मामला?
इस मामले में पुलिस और नाबालिग पीड़िता की मां के बयान बिलकुल भी मेल नहीं खा रहे हैं। एक तरफ जहां झांसी पुलिस का (Jhansi Police) कहना है कि पीड़िता और हमलावर दोनों एक दूसरे को जानते थे तो वहीं दूसरी तरफ मां का कहना है कि दानिश उसकी नाबालिग बेटी का काफी समय से पीछा कर रहा था (stalk)।
मां का वक्तव्य
मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि दानिश उसकी बेटी को पिछले दो सालों से परेशान कर लहा था। तीन महीने पहले पीड़िता की मां दानिश की शिकायत लेकर उसकी मां से मिलने गई। जिसपर दानिश की मां ने मांफी मांगते हुए पुलिस में रिपोर्ट ना दर्ज करवाने की मांग की।
दानिश की मां का कहना था कि अगर पुलिस थाने में कंप्लेंट दर्ज होगी तो उसके लड़के की जिंदगी खराब हो जाएगी। दानिश ने भी पीड़िता की मां को वादा किया था कि अब वह कभी उसकी लड़की को नहीं परेशान करेगा। लेकिन इन सब के बाद भी तीन महीने बाद जब पीड़िता ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तब दानिश ने उसपर सरेआम चाकुओं से हमला कर दिया। पीड़िता की दोस्त द्वारा बीच-बचाव करने पर दानिश वहां से भाग गया।
पुलिस का बयान
झांसी नगर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि परिवार से पूछताछ पर पता लगा है कि पीड़ित छात्रा और हमलावर (Danish Khan) पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे और आज किसी बात पर उनका विवाद हुआ। जिसपर दानिश हमलावर हो गया।
अंत में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दानिश के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और पांच टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए निकल गई हैं।