Ambedkar Nagar, UP: AIMIM नेता व टाण्डा से विधानसभा प्रत्याशी रहे इरफान पठान गिरफ्तार। Politics by Parakram News - July 13, 2022July 13, 2022 AIMIM leader Irfan Pathan arrested by UP Police for instigating rioters in Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंबेडकर नगर से AIMIN नेता इरफान पठान (Irfan Pathan) को बीते 10 जून को टाण्डा, अलीगंज के तलवापार मोहल्ले में जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के मामले में गिरफ्तार किया है। इरफान पर आरोप है कि उसने उपद्रवियों को भड़काने का काम किया था, जिसके बाद टाण्डा में लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। क्या था मामला? 10 जून को अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) के टाण्डा (Tanda), अलीगंज में शुक्रवार दोपहर, जुमे की नमाज़ के बाद उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाज़ी व तोड़फोड़ की थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके थे, जिसके बाद रविवार को अंबेडकर नगर पुलिस ने तमाम वायरल वीडियो की सहायता से टाण्डा शहर के तमाम सार्वजनिक स्थलों पर 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा दिए थे। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की थी कि वो भी उनकी सहायता करें व पोस्टर में शामिल लोगों की पहचान कर पुलिस को जानकारी दें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखने का वादा किया था। इस मामले में पुलिस ने अबतक 40 से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है, जिसमें अब AIMIM नेता व टाण्डा से विधानसभा प्रत्याशी रहे इरफान पठान का नाम भी शामिल हो गया है। Support Parakram News