Shamim insert stick inside Rekha Devi eyes: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति शमीम (Shamim) ने 45 वर्षीय रेखा देवी (Rekha Devi) नामक महिला की दोनों आंखें फोड़ दी हैं।
क्या है मामला?
यह मामला बिहार के कटिहार (Katihar) के अमदाबाद (Amdabad) क्षेत्र के टकरा इंग्लिश गांव का है और मंगलवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया गया था। रेखा देवी (Rekha Devi) नामक एक 45 वर्षीय महिला अपनी 8 साल की बेटी के साथ घर में सो रही थी, तभी पड़ोसी मोहम्मद शमीम (Mohammed Shamim) दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुस गया। शमीम बच्ची के सामने ही असकी मां को खींचते हुए खेत में ले गया और महिला की आंखें फोड़ दी। पीड़िता रेखा देवी का पति एक मजदूर है, और वह काम के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही दिल्ली गया था।
बेटी ने सुनाई पूरी वारदात।
बेटी का कहना है कि आरोपी शमीम रात 12 बजे घर पर आया था। उसने उसकी मां को बाहर बुलाया, लेकिन उन्होंने बाहर आने से मना कर दिया। इसके बाद शमीम मां को खिंचते हुए बाहर खेतों में ले गया और उसने उनके दोनों हाथ बांध दिए और एक लकड़ी से उनकी दोनों आंखें फोड़ दी।
पीड़िता की पुत्री ने बताया कि उसने गांव वालों को बुलाने के लिए मदद की आवाज़ भी लगाई लेकिन रात हो जाने के कारण कोई सुना नहीं। दूसरी बार आवाज़ लगाने पर लोग आए थे, लेकिन तब तक शमीम वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SIT का हुआ गठन।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के समय मोहम्मद शमीम के साथ 1-2 अन्य लोग भी मौजूद थे।
शमीम द्वारा किए गए अपराध का कारण।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी मोहम्मद नमीम ने किस कारण इस अपराध को अंजाम दिया है। इस मामले को बलात्कार के प्रयास से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ का मानना है कि बलात्कार के प्रयास में विफल होने के कारण शमीम ने रेखा देवी की आंखें फोड़ दी। वही ABP न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, ‘कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश का लगता है।’
आंखों की रोशनी आएगी की नहीं, इसको लेकर संशय बरकरार है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों ने तुरंत पीड़िता रेखा देवी को पास के ही एक पीएचसी में भर्ती करवा दिया था। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते पीएचसी के डॉक्टरों ने महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। अभी फिलहाल महिला इलाज जारी है, लेकिन इलाज के बाद आंखों की रोशनी वापस आएगी कि नहीं, इसपर संशय बना हुआ है।