Nagaon, Assam: 70 वर्षीय जैनल उद्दीन ने 3 साल की नाबालिका से किया दुष्कर्म; गिरफ्तार। India by Parakram News - July 14, 2022July 14, 2022 Jainal Uddin raped 3 year old minor girl in Nagaon Assam: असम (Assam) के नगांव (Nagaon) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। नगांव (Nagaon) जिले के वेस्ट सिंगिमारी (Pachim Singimari) इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय जैनल उद्दीन (Jainal Uddin) को पुलिस ने 3 साल की नाबालिका से बलात्कार (Rape) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्या है मामला? यह घटना सोमवार शाम की है। नाबालिका जब शाम को खेल रही थी, तभी से आरोपी जैनल उद्दीन (Jainal Uddin) उसपर नज़र रखे हुए था। खेल-कूद के बाद जब बच्ची थक कर घर में सो गई, तभी आरोपी जैनल उद्दीन ने मौका देखकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। परिजनों के वापस आने पर नाबालिग बच्ची ने किसी तरह अपनी आपबीती सुनाई, जिससे सब हैरान रह गए। घर वालों ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर रूपहिहाट थाने के निरीक्षक संजीत कुमार रे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जैनल उद्दीन को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। Accused Jainal Uddin, 70 years, S/O Lt. Afaz Uddin of Vill Pachim Singimari, PS Rupahihat, has been arrested and forwarded to judicial custody by Insp. Sanjit Kumar Ray, O/C, Rupahihat PS, in connection with a rape/ POCSO Act case involving a 3 year old minor. pic.twitter.com/GsHxr7V67M— Nagaon Police (@nagaonpolice) July 12, 2022 इस घटना की जानकारी स्वयं नगांव पुलिस (Nagaon Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। नगांव पुलिस ने बताया है कि आरोपी जैनल उद्दीन (Jainal Uddin) को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Support Parakram News