Saharanpur, UP: बजरंग दल कार्यकर्ता प्रशांत सैनी पर चाकुओं से हमला; बचाने आए भाई पर भी हमला। India by Parakram News - July 19, 2022July 19, 2022 Bajrang Dal activist Prashant Saini attacked by 5-6 men in Saharanpur, Uttar Pradesh: सहारनपुर के दतौली रनगढ़ गांव (Datauli Ranghad village) में प्रशांत सैनी नामक बजरंग दल के कार्यकर्ता के ऊपर 5-6 लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में प्रशांत सैनी (Prashant Saini) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय प्रशांत अपने बेटे को स्कूल से वापस लाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक से 5-6 लोगों की भीड़ ने प्रशांत के ऊपर चाकुओं से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने के लिए प्रशांत का भाई आगे आया लेकिन हमलावरों ने उसे भी दौड़ा लिया, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया। हमलावरों ने प्रशांत सैनी के बाएं कंधे पर बेरहमी से चाकू गोंद दिया, जिसके बाद आनन-फानन में सैनी को जिला अस्पताल ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मीडिया से बताया कि इस मामले में 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज की सहायता ले रही है। Support Parakram News