You are here
Home > India >

Pratapgarh, UP: साइबर कैफे संचालक आलोक उर्फ शानू पांडेय की गोली मारकर हत्या; परिजनों ने तबरेज पर लगाया आरोप।

Cyber Cafe owner Alok aias Shanu Pandey shot dead in Pratapgarh, UP; family accused Tabrez and 2 others for murder: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के मानिकपुर (Manikpur) में आलोक उर्फ शानू पांडेय (Alok alias Shanu Pandey) की शनिवार रात हत्या कर दी गई। परिजनों को आलोक का शव आलापुर रेलवे क्रासिंग के पास लहुलुहान हालत में मिला था। पुलिस प्रथम दृष्टया से इसे हादसा करार दे रही थी लेकिन परिजनों ने शुरुआत से ही इसे व्यापारिक रंजिश का मामला बताया था। अंततः पोस्टमार्टम में सर पर गोली लगने की बात सामने आई है। परिजनों की शिकायत पर प्रतापगढ़ पुलिस ने तबरेज (Tabrez) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

आलोक उर्फ शानू पांडेय (Alok alias Shanu Pandey) अलीगंज चौराहे पर जन सेवा केंद्र संचालित करता था। 22 साल पहले वर्ष 2000 में आलोक के पिता, राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने अलीगंज में एक PCO की दुकान खोली थी, जिसे बाद में आलोक ने जन सेवा केंद्र में बदल दिया। अलोक की दुकान के बगल में ही तबरेज (Tabrez) नामक एक व्यक्ति ने भी साइबर कैफे खोल रखा था।

साइबर कैफे आसपास होने के कारण तबरेज (Tabrez) और आलोक (Alok Pandey alias Sonu) कंप्टीशन में दुकान चलाते थे। दोनों का कई बार विवाद भी हुआ था, यही कारण है कि परिजनों ने शक के आधार पर तबरेज को आरोपी बनाया है।

कब हुई हत्या?

शनिवार रात 9 बजे आलोक अपना साइबर कैफे बंद कर के घर की ओर रवाना हुआ। देर रात तक जब आलोक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। सुबह आलोक के परिजनों को सुचना मिली कि आलोक लहुलुहान स्थीति में आलापुर रेलवे क्रासिंग के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद आलोक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रथम दृष्टया से पुलिस का अनुमान और परिवार वालों का हंगामा।

प्रथम दृष्टया से पुलिस का यह मानना था कि किसी सड़क हादसे के कारण आलोक उर्फ शानू पांडेय (Alok alias Shanu Pandey) की मौत हुई होगी। हालांकि परिवार पहले से ही इसे व्यापारिक रंजिश का मामला बता रहा था। परिवार का मानना था कि यह दुर्घटना नहीं, हत्या है।

पुलिस के रवैए से आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि पोस्टमार्टम के दौरान परिवार के कुछ सदस्यों को अंदर रखा जाए ताकि किसी प्रकार की कोई हेर-फेर ना हो सके। मामले को तूल पकड़ता देख सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, जिनके आश्वासन के बाद मृतक आलोक के परिजन शांत हुए।

पोस्टमार्टम के दौरान सर से निकली फंसी हुई गोली।

पोस्टमार्टम के दौरान आलोक के सर में गोली फंसी हुई मिली, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है। पिता राजेंद्र प्रसाद पांडेय की तहरीर पर प्रतापगढ़ पुलिस ने 3 नामजद (तबरेज और 2 अन्य) के खिलाफ हत्या का  मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस तबरेज को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ कर रही है। वहीं अन्य लोगों कि गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

दरोगा फिरोज खान पर भी गिर सकती है गाज।

इस मामले में मानिकपुर हल्के के दरोगा फिरोज खान पर भी गाज गिर सकती है। फिरोज खान पोस्टमार्टम में पहले बार-बार इस हत्या को सड़क हादसा बता रहे थे। ख़बर है कि आला अधिकारियों द्वारा उन्हें डांट भी लगाई गई है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top