You are here
Home > India >

Mewat, Haryana: अवैध खनन रोकने गए माफियाओं ने DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर चढ़ाया डंपर; मौत।

Tawadu (Mewat) DSP Surendra Singh Bishnoi who went to stop illegal mining, killed after being run over by dumper: हरियाणा के मेवात में डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) की डंपर से रौंदकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के पीछे खनन माफियाओं का हाथ बताया जा रहा है।

क्या है मामला?

हरियाणा में नुह (Nuh) के पचगांव की पहाड़ियों पर अवैध खनन का काम चल रहा था। इस बात की सूचना सुबह 11 बजे पुलिस को लगी, जिसके बाद DSP सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ अवैध खनन रोकने पहुंचे थे। पुलिस को देखकर खनन माफियाओं में अफरातफरी मच गई और वह भागने लगे। इसी दौरान एक डंपर चालक ने डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह बिश्नोई को टक्कर मार दी, और उन्हें रौंदते हुए वह वहां से भाग गया।

खनन माफियाओं द्वारा किए गए इस कृत्य से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस डंपर चालक और अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मामले की गंभीरता और माफियाओं के बेखौफ रवैए को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों पर भी नकेल कसी जाएगी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top