You are here
Home > India >

Ranchi, Jharkhand: गौ तस्कर निगार खान ने सब इन्स्पेक्टर संध्या तोपनो को पिक-अप वैन से कुचला; SI की मौके पर मौत।

On duty Sub-inspector Sandhya Topno killed by cattle smuggler Nigar Khan in Ranchi, Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ड्यूटी पर तैनात सब इन्स्पेक्टर संध्या तोपनो को गौ तस्करों ने अपनी पिक-अप वैन से कुचलकर मार डाला। निगार खान (Nigar Khan) नामक व्यक्ति पिक-वैन चला रहा था।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक सिमडेगा पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करों की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह इसकी जानकारी तुरंत रांची पुलिस को दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी (Tupudana OP) क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चैकिंग पोस्ट लगा दिया।

बुधवार सुबह 3 बजे संध्या तोपनो चैकिंग पोस्ट पर खड़ी थी। एक सफेद रंग की पिक-अप वैन बड़ी तेजी से पोस्ट की ओर आ रही थी। वैन चालक निगार खान (Nigar Khan) को देख एसआई संध्या तोपनो (SI Sandhya Topno) ने उसे गाड़ी किनारे कर के रुकने का इशारा किया। लेकिन वैन चालक उसी स्पीड में एसआई संध्या तोपनो को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

वैन चालक पकड़ा गया व अन्य कई लोग फरार।

गाड़ी चढ़ाने के बाद पिक-अप वैन चालक निगार खान रुकने की बजाय और स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश में लग गया। जिसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी से वाहन चालक का पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूर जाकर तेज़ रफ़्तार होने के कारण पिक-अप वैन पलट गई। हालांकि गाड़ी पलटने के बाद वैन चालक को छोड़कर बाकी सभी तस्कर मौका पाकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस वैन चालक, निगार खान (Nigar Khan) को पकड़कर उससे पुछताछ कर रही है, वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी की भी कोशिश जारी है।

एसआई संध्या तोपनो (SI Sandhya Topno) की मौत।

ड्यूटी पर तैनात साथी पुलिसकर्मियों ने संध्या तोपनो को तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन जख्म ज्यादा होने के कारण उनकी बीच रास्ते में ही मृत्यु हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने भी इस बात की पुष्टि कर‌ दी।

इस घटना पर ANI से बात करते हुए एसआई संध्या तोपनो के भाई अजीत तोपनो ने कहा, ‘ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोई कुचल रहा है तो वह हत्या होगी… सूचना (पशु तस्करी) मिलने पर विभाग को पर्याप्त बल भेजना चाहिए था । वह सबसे बड़ी थी, हमने उसे खो दिया… दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।’

हरियाणा से भी एक ऐसी ही घटना आई थी सामने।

एक दिन पहले ही हरियाणा के मेवात (Mewat) से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। अवैध खनन की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) की डंपर से रौंदकर हत्या कर दी गई थी।

आपको बता दें कि डंपर चालक सलीम (Dumper driver Salim) को धड़-पकड़ के दौरान पैरों पर गोली लगी थी, और वह अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top