Borsad, Gujarat: ट्रैफिक पुलिसकर्मी किरण राज की ट्रक से कुचलकर हत्या, हरियाणा और झारखंड के बाद 24 घंटे के अंदर यह तीसरा मामला। India by Parakram News - July 20, 2022July 20, 2022 Constable Kiran Raj mowed down to death by a truck in Borsad, Gujarat: गुजरात के बोरसद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीते 24 घंटे में देश के तीन अलग-अलग राज्यों से एक जैसी वारदात सामने आने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। हरियाणा के नूंह में डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह बिश्नोई (DSP Surendra Singh Bishnoi) और झारखंड के रांची में ड्यूटी पर तैनात सब इन्स्पेक्टर संध्या तोपनो (SI Sandhya Topno) की हत्या के बाद अब गुजरात में भी एक पुलिसकर्मी की गाड़ी से रौंदकर हत्या करने की खबर सामने आई है। क्या है मामला? आनंद जिले (Anand District) के बोरसद (Borsad) में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी राज किरण (Raj Kiran) ने ट्रक रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने उन्हें कुचल (gujarat traffic policeman mowed down) दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। साथी पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गुजरात पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। रांची की घटना पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link हरियाणा की घटना पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link Support Parakram News