You are here
Home > India >

Faridabad, Haryana: देवेंद्र की गला रेत कर हत्या; इमाम कुरैशी व देवेंद्र की पत्नी गिरफ्तार; हिंदू संगठन सड़क पर।

Man named Devendra murdered by slitting throat in Faridabad: हरियाणा (Haryana) के फरिदाबाद (Faridabad) में पर्वतिया कॉलोनी (Parvatiya Colony) के रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक, देवेंद्र (Devendra) की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र की पत्नी ने इमाम कुरैशी (Imam Qureshi) के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या की है।

क्या है मामला।

नगला गांव (Nagla Village) का रहने वाला देवेंद्र (Devendra) फरीदाबाद (Faridabad) में वेल्डिंग (velding) का काम करता था। देवेंद्र के 3 बच्चे थे और वह मजदूरी कर के उनका पालन-पोषण किया करता था।

पुलिस को गुरुवार रात एक शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि देवेंद्र का शव एक बोरे में भरकर इमाम कुरैशी (Imam Qureshi) के बाथरूम में फेंका पड़ा हुआ है। इमाम देवेंद्र का पड़ोसी था, और दोनों का घर बिलकुल आमने-सामने था। फिलहाल पुलिस ने इमाम कुरैशी के घर को सील कर दिया है।

DSP क्राइम नरेश काद्यान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवेन्द्र (Devendra) की पत्नी ने अपने बायफ्रेंड (Imam Qureshi) के साथ मिलकर देवेंद्र की हत्या की है। दोनों आरोपी मिलकर शव को कहीं और ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

देवेंद्र की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पार्थिव शरीर को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र के गले व शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं। आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी इमाम कुरैशी (Imam Qureshi) और देवेंद्र की पत्नी को शुक्रवार सुबह ही हिरासत में ले लिया था।

हिंदू संगठन ने किया सड़क जाम।

देवेंद्र के जीजा RSS से ताल्लुक रखते हैं, यही कारण है कि मामला बहुत तेजी से गंभीर रूप ले लिया। हिंदू संगठनों व देवेंद्र के परिवार वालों ने बीके चौक पर एकत्रित होकर सड़क जाम कर दी। इस दौरान लोगों ने पुलिस व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने हिंदू संगठनों को रास्ते से हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन लोग न्याय की मांग और मन में रोष लिए सड़क पर बैठे रहे।

हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि देवेंद्र (Devendra) की हत्या के पीछे जिहादियों का हाथ है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि हरियाणा में अपराध बढ़ रहा है, और हिंदुओं का गला काटा जा रहा है। जबतक एनकाउंटर नहीं होता तब तक धरने से नहीं उठेंगे।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top