You are here
Home > India >

Fatehpur, UP: रेलवे के पूर्व कर्मचारी अब्दुल जमील ने अपनाया हिंदू धर्म, शिवम कुमार होगा नया नाम।

Retired railway employee, Abdul Jameel embraced Hinduism in Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से घर वापसी का एक मामला सामने आया है। भारतीय रेलवे के सेवानिवृत्त (retired) कर्मचारी, अब्दुल जमील (Abdul Jameel) ने फतेहपुर के पटेल नगर (Patel Nagar) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में शुद्धिकरण करवाकर हिंदू धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म स्वीकार करने के बाद अब्दुल जी का नाम बदलकर शिवम कुमार (Shivam Kumar) कर दिया गया है।

हिंदू धर्म स्वीकारने से पहले अब्दुल जमील उर्फ शिवम कुमार (Abdul Jameel alias Shivan Kumar) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘मैं रेलवे का सेवानिवृत्त कर्मचारी हूं। मैंने स्वेच्छा से अपने अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर, बिना किसी दबाव के, बिना किसी भय के व अपने सुद्ध-चित्त मन से हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है।’

शिवम कुमार जी (Shivam kumar) ने इसके बाद लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि उनका शुद्धिकरण समारोह पटेल नगर (Patel Nagar) चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में होगा और वो चाहते हैं कि अधिक-से-अधिक संख्या में लोग आकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।

आपको बता दें कि भगवान श्री राम पर अटूट आस्था होने के कारण जमील जी ने घर वापसी करने का फैसला लिया था। हनुमान मंदिर के पुजारी की देख-रेख में अब्दुल जमील (Abdul Jameel) जी की घर वापसी कराई गई, जिसके बाद उनका नाम बदलकर शिवम कुमार (Shivam Kumar) कर दिया गया।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top