Amritsar: एयर होस्टेस से छेड़छाड़ के आरोप में कानपुर का मोहम्मद दानिश गिरफ्तार। India by Parakram News - July 24, 2022July 24, 2022 Mohammed Danish arrested for molesting IndiGo Air Hostess in Amritsar: शनिवार (23 July) को अमृतसर हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कानपुर के रहने वाले मोहम्मद दानिश (Mohammed Danish) को एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला मोहम्मद दानिश सुबह 6 बजे लखनऊ से इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (6E 6075) में सवार हुआ था। यह फ्लाइट अमृतसर होते हुए श्रीनगर जाने वाली थी। यात्रा के दौरान इंडिगो (Indigo) की एयर होस्टेस (Air Hostess) से मोहम्मद दानिश (Mohammed Danish) की बहस हो गई। जिसके बाद आरोपी दानिश ने एयर होस्टेस के साथ यौन अनुचित व्यवहार किया। इस घटना को बढ़ता देख इंडिगो के कर्मचारियों ने मोहम्मद दानिश के खिलाफ हवाई उड़ान के दौरान ही शिकायत दर्ज कर दी थी। जैसे ही फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अंदर घुसकर दानिश को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत के आधार पर अमृतसर एयरपोर्ट सब इंस्पेक्टर परगट सिंह ने आरोपी दानिश के खिलाफ IPC धारा 509 (किसी स्त्री के शील को ठेस पहुँचाने के आशय से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना आदि।) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। हालांकि धारा 509 जमानती है, जिस कारण मोहम्मद दानिश को तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि इस घटना के कारण Indigo 6E 6075 को अमृतसर से श्रीनगर की उड़ान भरने में थोड़ी देरी भी हुई थी। Support Parakram News