Tokyo Olympic medallist Lovlina Borgohain makes mental harrasment claims against Boxing Federation of India: ओलंपिक, विश्व और एशियन चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाकर गौरवांवित महसूस करवाने वाली बाॅक्सर लवलीन बोरगोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) ने ट्विटर पर अपनी आपबीती साझा की है।
बाॅक्सर लवलीन ने ट्विटर पर एक लिखित मैसेज की फोटो साझा किया है। इसमें लवलीन ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान हो रही परेशानी का ब्यौरा दिया है। लवलीन ने लिखा है कि, ‘आज मैं बड़े दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट (उत्पीड़न) हो रही है। हर बार मेरे कोचेस जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की है, उन्हें बार-बार हटाकर मेरा हैरेसमेंट करते हैं।’
इसके बाद बाॅक्सर लवलीन ने लिखा कि उनके द्वारा बार-बार अपील करने पर उनके दोनों कोच को ट्रेनिंग में शामिल होने देने की अनुमति मिलती है। इस चक्कर में काफी देर हो जाती है जिसके कारण उन्हें ट्रेनिंग में तो दिक्कत होती ही है साथ में मानसिक उत्पीड़न (Mental Harrasment) भी होता है।
लवलीन ने बताया है कि अभी उनकी कोच संध्या गुरुंग (Sandhya Gurung) को कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर ही रोक दिया गया है और उनकी ट्रेनिंग गेम के 8 दिन पहले ही रोक दी गई है।
इसके बाद लवलीन ने लिखा है कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उनके दुसरे कोच को समय से पहले ही भारत वापस भेज दिया गया है। जिससे उन्हें काफी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है।
इसके बाद लवलीन ने लिखा है कि इन्हीं सब कारणों से पिछली बार उनका विश्व चैंपियनशिप खराब हुआ था लेकिन इस बार वे नहीं चाहती कि राजनीति के कारण उनका CWG (Common Wealth Games) खराब हो।
लवलीन ने आखिर में लिखा कि, ‘आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़कर मेडल ला पाऊं.. जय हिंद।’