You are here
Home > India >

MP News: रेलवे ट्रैक पर मिली B.Tech के छात्र निशांक राठौर की लाश; पिता को आया ये मैसेज- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा…..

Dead body of BTech student Nishank Rathore found on railway track, father recieved ‘Gustakh E Rasool Ki Ek Hi Saza’ message hour before his death: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार रात रायसेन जिले (Raisen District) के ओबैदुल्लागंज इलाके (Obaidullaganj) में रेलवे ट्रैक पर एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट की लाश मिलने के बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर (Nishank Rathore) के रूप में हुई है।

निशांक राठौर (Nishank Rathore) की उम्र 20 साल बताई जा रही है, और वह भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में B.Tech पांचवें सेमेस्टर का स्टूडेंट था। रविवार रात निशांक का शव भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला था। शव के पास से पुलिस ने फोन और स्कूटी भी बरामद किया है।

क्या है मामला?

निशांक राठौर (Nishank Rathore) के परिजनों ने रविवार दोपहर को उसके फेसबुक और इन्स्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट देखी। उस पोस्ट में निशांक की फोटो लगी हुई थी, जिसपर क्राॅस का निशान था। इसके अलावा पोस्ट पर लिखा था- सारे हिंदू कायरो देख लो अगर नबी के बारे में गलत बोलोगे तो यही होगा। गुस्ताख ए नबी की यही सजा सर तन से जुदा।

इस पोस्ट को देखकर परेशान घर वाले लगातार निशांक से संपर्क साधने में जुट गए। निशांक के घर वाले बार-बार उसे फोन कर रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से फोन काट दिया जा रहा था। शाम करीब 6 बजे निशांक के पिता उमा शंकर राठौर को एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था- राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था। इसके अलावा उस व्हाट्सएप मैसेज में यह भी लिखा था कि, ‘गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।’

यह मैसेज मिलने के तुरंत बाद निशांक राठौर (Nishank Rathore) का परिवार भोपाल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर निशांक को ढुंढना शुरू कर दिया था।

जांच में जुटी पुलिस को शाम करीब 6:10 पर बरखेड़ा रेलवे ट्रैक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने पाया कि मृतक कोई और नहीं बल्कि निशांक राठौर ही है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भोपाल एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि निशांक की मौत तेज रफ्तार ट्रेन के टक्कर मारने के कारण हुई है। पिता का कहना है कि उनका बेटा बहुत मस्तीखोर मिजाज का था, और वह आत्महत्या कर ही नहीं सकता। पिता का कहना है कि यह हत्या का मामला है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

पुलिस कर रही है जांच।

‘गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा।’ का मैसेज आना अपने आप में एक बहुत बड़ा मुद्दा है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश पुलिस भी इस मामले को आत्महत्या के अलावा दूसरे नजरिए से भी देख रही है। फिलहाल रायसेन जिले के बरकेड़ा थाने में मौत का मामला दर्ज कर इस घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि मैसेज और पोस्ट निशांक राठौर (Nishank Rathore) ने खुद किया था या उसकी आईडी का प्रयोग कोई और कर रहा था।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top